सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : पहला क्वार्टर फाइनल 26 जनवरी को,पंजाब और कर्नाटक के बीच
Jan 22, 2021, 16:06 IST
| नई दिल्ली। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के पहले दो क्वार्टरफाइनल मैच 26 जनवरी को खेले जाएंगे। पहला क्वार्टर फाइनल कर्नाटक और पंजाब के बीच और दूसरा तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश के बीच खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा और चौथा क्वार्टर फाइनल मैच 27 जनवरी को खेला जाएगा।
हरियाणा और बड़ौदा के बीच तीसरा व राजस्थान और बिहार के बीच चौथे क्वार्टर फाइनल खेला जाएगा। 29 जनवरी को खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल में दूसरे और चौथे क्वार्टर फाइनल की विजेता टीमें आमने-सामने होंगी। 29 जनवरी को ही दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा जिसमें पहले और तीसरे क्वार्टर फाइनल की विजेता टीमें भिड़ेंगी। टूर्नामेंट का फाइनल 31 जनवरी को खेला जाएगा। सभी नॉकआउट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे।