कोलकाता Tata Steel चेस इंडिया में बड़ा विवाद: प्रागननंदा–वेस्ली सो मुकाबले का ड्रॉ फैसला सवालों के घेरे में, शतरंज जगत में मचा हंगामा
| Jan 9, 2026, 09:23 IST
Tata Steel कोलकाता में चल रहा टाटा स्टील चेस इंडिया टूर्नामेंट अब सिर्फ मुकाबलों के लिए नहीं, बल्कि नियमों की व्याख्या और अर्बिटर के फैसलों को लेकर भी याद किया जाएगा। प्रागननंदा–वेस्ली सो विवाद ने यह साबित कर दिया है कि शतरंज केवल चालों का खेल नहीं, बल्कि नियमों, समय और विवेक का भी इम्तिहान है

