Anant TV Live

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीतते ही विराट कोहली रचेंगे इतिहास, बनेंगे ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान

 | 
Virat Kohli

न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम अब दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी। टीम इस दौरे पर तीन टेस्ट और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, जबकि टी-20 सीरीज बाद में खेली जाएगी।

इस दौरे की शुरुआत सेंचुरियन टेस्ट से होगी, जो कि 26 दिसंबर से शुरू होगा। इस मैच में भारतीय टीम अगर जीत हासिल करती है तो कप्तान विराट कोहली के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। भारत के जीतने की सूरत में विराट पहले ऐसे भारतीय कप्तान बन जाएंगे, जिनकी कप्तानी में भारत ने दो बार बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत दर्ज की है।

विराट ने सबसे पहले बॉक्सिंग डे टेस्ट में तीन साल पहले जीत दर्ज की थी, जब टीम ने कंगारू टीम को मेलबर्न में 137 रन से धूल चटाई थी। टीम की इस जीत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का बड़ा हाथ था। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड भी अपनी झोली में डाला था। टीम ने यहां पहली बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतते हुए इतिहास रच दिया था। तब विराट सेना ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।

Around The Web

Trending News

You May Also Like