Anant TV Live

चहल पर अभद्र टिप्पणी मामले में बढ़ी युवराज सिंह की मुश्किल

 | 
चहल पर अभद्र टिप्पणी मामले में बढ़ी युवराज सिंह की मुश्किल

नई दिल्ली । टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. पहले बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021) में खेलने की अनुमति नहीं दी और अब उनके सर एक और परेशानी आ गई है.

दरअसल पिछले साल युवराज सिंह (Yuvraj Singh) रोहित शर्मा के साथ लाइव चैट कर रहे थे. उस दौरान उन्होंने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के ऊपर एक अपमानजनक टिप्‍पणी कर दी. जिसके बाद वो वीडियो वायरल हो गया और उस विवाद के चलते युवराज को माफी भी मांगनी पड़ी थी.

हालांकि ये विवाद और बढ़ा जब नेशनल अलायंस और दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन ने अदालत में युवराज (Yuvraj Singh) के खिलाफ याचिका दायर कर आरोप लगाए. उन्होंने उस वक्त युवराज सिंह को गिरफ्तार करने की मांग भी की थी.

युवराज (Yuvraj Singh) का दलित (Dalit) समाज के लिए इस्तेमाल किया गया अभद्र व अपमानजनक टिप्पणी का मामला हरियाणा पुलिस के पास था. लेकिन अब उसे चंडीगढ़ पुलिस को सौंप दिया गया है. अब इस मामले की जांच चंडीगढ़ पुलिस करेगी. हरियाणा पुलिस की तरफ से हिसार स्थित विशेष अदालत में दायर स्‍टेट्स रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है. अदालत की ओर से मामले में आगे की स्‍थिति जानने के लिए 4 अप्रैल को रिपोर्ट दायर करने के आदेश दिए गए हैं. ऐसे में अब मामले में अगली सुनवाई 4 अप्रैल को होगी.
 

Around The Web

Trending News

You May Also Like