Anant TV Live

जल जीवन मिशन से 80 हजार लीटर क्षमता वाली बड़ी टंकी बन गई है। जिससे पाइप लगाकर हमारे घर-घर तक नल कनेक्शन दिया गया है।

 | 
AS

शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल हर घर तक पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे जल जीवन मिशन के सकारात्मक परिणाम दिखायी देने लगे हैं। ग्रामीणों को अब घर बैठे ही उनके घरों में नल से शुद्ध एवं स्वच्छ जल मिलने लगा है। ग्रामीणजन इससे बेहद खुश है। इंदौर के ग्राम झलारिया की सीताबाई का कहना है कि अब उनके गांव में बीमारियां नहीं आयेगी।     

      झलारिया में रहने वाली सीता बाई बताती है की पहले तीन से चार किलोमीटर दूर पानी भरने जाना पडता था। हैंड पंप में पानी भी बहुत गंदा आता थाजिससे बहुत बीमारियां फैलती थी। बच्चे अक्सर बीमार पड़ जाते थे। पानी भरने के लिये सुबह और शाम सब कुछ काम छोड़कर तीन किमी दूर जाना पडता था। समय काफी लगता था। थकान भी होती थी। लेकिन अब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में जल जीवन मिशन से एक नई उम्मीद जागी है। हमारे गांव में जल जीवन मिशन से  80 हजार लीटर क्षमता वाली बड़ी टंकी बन गई है। जिससे पाइप लगाकर हमारे घर-घर तक नल कनेक्शन दिया गया है। अब हमें पानी भरने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। पानी भी साफ मिलता है और समय की बचत भी होती है। अब हमारे बच्चे बीमार भी नहीं पड़ रहे हैं। लग रहा है कि गांव में अब बीमारियां नहीं आयेगी।

Around The Web

Trending News

You May Also Like