मुख्यमंत्री के आगमन के लिए एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा। कार्यक्रम लाडली बहना योजना तथा पेसा एक्ट की जागरूकता के लिए आयोजित हो रहा है।
Wed, 15 Mar 2023

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 17 मार्च के कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बंध में मंगलवार को खरगोन कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा की। इस गूगल मीट में सभी सीएमओ, सीईओ, सीएमएचओ, डीडीए, डीपीएम, डीडीएच, आरटीओ और तहसीलदार जुड़े। कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्देश दिए कि समय बहुत कम बचा है। पूरी तैयारी चौकन्ने होकर करना है दी गई जिम्मेदारी के एक एक बिंदु की जानकारी रखते हुए अपने स्तर पर समीक्षा करें। जिन जीआरएस, सचिव व आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं ने सम्बंधित ग्राम पंचायत की 100 प्रतिशत ई-केवायसी कराई है तो मंच से सम्मानित कराया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री के आगमन के लिए एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा। कार्यक्रम लाडली बहना योजना तथा पेसा एक्ट की जागरूकता के लिए आयोजित हो रहा है। इसमें महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो सबसे महत्वपूर्ण बिंदु है इस पर गौर करें। साथ ही स्थानीय लोक गायकों द्वारा लाडली बहना योजना और पेसा एक्ट के गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।