Anant TV Live

मुख्यमंत्री के आगमन के लिए एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा। कार्यक्रम लाडली बहना योजना तथा पेसा एक्ट की जागरूकता के लिए आयोजित हो रहा है।

 | 
as
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 17 मार्च के कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बंध में मंगलवार को खरगोन कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा की। इस गूगल मीट में सभी सीएमओ, सीईओ, सीएमएचओ, डीडीए, डीपीएम, डीडीएच, आरटीओ और तहसीलदार जुड़े। कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्देश दिए कि समय बहुत कम बचा है। पूरी तैयारी चौकन्ने होकर करना है दी गई जिम्मेदारी के एक एक बिंदु की जानकारी रखते हुए अपने स्तर पर समीक्षा करें। जिन जीआरएस, सचिव व आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं ने सम्बंधित ग्राम पंचायत की 100 प्रतिशत ई-केवायसी कराई है तो मंच से सम्मानित कराया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री के आगमन के लिए एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा। कार्यक्रम लाडली बहना योजना तथा पेसा एक्ट की जागरूकता के लिए आयोजित हो रहा है। इसमें महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो सबसे महत्वपूर्ण बिंदु है इस पर गौर करें। साथ ही स्थानीय लोक गायकों द्वारा लाडली बहना योजना और पेसा एक्ट के गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।

Around The Web

Trending News

You May Also Like