Anant TV Live

पीएम आवास योजना की समीक्षा कर कलेक्टर श्री सिंह ने प्रगतिरत आवासों का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने और अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

 | 
as

सभी नगरीय निकायों में सर्वे कर ऐसे लोग जिन के पास रहने के लिए पट्टा नहीं हैं, उन्हे पट्टाधृति अधिनियम का लाभ दिलाएं। यह निर्देश कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की निकायवार समीक्षा की।

      उन्होनें पट्टाधृति अधिनियम की समीक्षा कर एसडीएम द्वारा गठित दलों के सर्वे का कार्य भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होनें बैठक में कायाकल्प के तहत सड़क निर्माण कार्यों की भी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाएं। डामर वाली सड़को का निमार्ण बारिश से पहले पूरा कराएं। कार्यों में गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखें।

      पीएम आवास योजना की समीक्षा कर कलेक्टर श्री सिंह ने प्रगतिरत आवासों का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने और अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जियो टैगिंग के कारण लंबित आवास कार्यों के लिए 30 मई को जिओ टैगिंग के लिए विशेष अभियान चलाएं। अभियान में जिला स्तर से भी अधिकारियों की ड्यूटी लगाएं जाएं। अभियान के दौरान सभी निकायों में आवासों की जियो टैगिंग पूर्ण कराएं।

      कलेक्टर श्री सिंह ने नर्मदापुरम नगर में दशहरा मैदान, ऑडोटोरियम, नर्मदा लोक के कार्यों की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री अधोसंरचना के कार्यों को भी गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। राजस्व वसूली की भी समीक्षा कर कलेक्टर श्री सिंह ने एक सप्ताह के लिए मुहीम चलाकर ज्यादा से जायदा राजस्व वसूली करने के निर्देश सभी सीएमओ को दिए। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में साफ सफाई, पेयजल आदि आधारभूत सेवाओं का भी बेहतर संचालन किया जाए।

     बैठक में सीएमओ नर्मदापुरम श्री नवनीत पांडे उपस्थित रहें। सभी सीएमओ एवं अन्य अधिकारी वीसी के जरिए बैठक में शामिल हुऐ।

Around The Web

Trending News

You May Also Like