पीएम आवास के अलावा आयुष्मान कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, रियायती दर पर राशन व शौचालय का लाभ मिला
Mon, 6 Mar 2023

कुंडम विकासखंड के ग्राम लखनवारा निवासी श्री अर्जुन प्रसाद झारिया ने कहा कि पहले उनका कच्चा मकान था जिसमें बहुत परेशानी होती थी, अक्सर सुधार करना पड़ता था व खपरे बदलने पड़ते थे कच्चा मकान होने कारण वे ढंग से सो नहीं पाते थे। अब प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उसका मकान बन गया है। जिससे वह अब पक्का मकान में सुख पूर्वक रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम आवास के अलावा आयुष्मान कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, रियायती दर पर राशन व शौचालय का लाभ मिला है। शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलने से वह प्रसन्न है और इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को उन्होंने धन्यवाद दिया।