Anant TV Live

ऑटो पार्ट्स करोबारी ने मां-पत्नी और दो बेटियों सहित बीती देर रात घर में जहरीला पदार्थ खा लिया

 | 
ok

 आनंद नगर में रहने वाले ऑटो पार्ट्स करोबारी ने मां-पत्नी और दो बेटियों सहित बीती देर रात घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। सभी को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां कारोबारी की पत्नी व सबसे छोटी बेटी की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। कारोबारी ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने कर्ज से परेशानी और दो महिलाओं द्वारा कर्जा वसूलने को लेकर आए दिन की अभद्रता से परेशान आकर यह कदम उठाने की बात लिखी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

पिपलानी थाने के टीआई अजय नायर के अनुसार संजीव जोशी आनंद नगर में रहते हैं और ऑटो पार्ट्स का कारोबार करते हैं। उनकी पत्नी अर्चना जोशी घर में ही किराने की दुकान का संचालन करती हैं। बड़ी बेटी ग्रिश्मा जोशी इंजीनियरिंग कर रही है। जबकि 16 वर्षीय छोटी बेटी पूर्वी जोशी स्कूली छात्रा है। संजीव की मां नंदनी जोशी भी उनके साथ रहती हैं। दो महिलाओं से आर्थिक तंगी के चलते संजीव ने कर्ज लिया था। जिसे वह लंबे समय से चुका नहीं पा रहे थे। महिलाएं आए दिन परिवार में आकर अभद्रता करती थीं। कर्ज नहीं चुकाने की हालत में घर में कब्जा करने की धमकी देती थीं। इसी बात को लेकर परिवार में भी कलह होती थी। जिससे तंग आकर बीती रात पूरे परिवार ने खुदकुशी का इरादा बनाया और एक साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। अस्पताल में पूर्वी जोशी की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। जबकि उसकी मां अर्चना की हालत भी गंभीर बनी हुई है। दोनों आईसीयू में भर्ती हैं, जबकि तीन अन्य की हालत स्थिर है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like