Anant TV Live

पानसेमल नगर के स्थानीय दुर्गा मंदिर परिसर में आयुष मेले का आयोजन शनिवार को किया गया।

 | 
as
/पानसेमल नगर के स्थानीय दुर्गा मंदिर परिसर में आयुष मेले का आयोजन शनिवार को किया गया। मेले का शुभारंभ प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर, भगवान धन्वंतरि के पूजन के बाद किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष शैलेश भंडारकर ने कहा निरंतर योग करने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है, योग आपकी उम्र बड़ने से रोक देती है और शरीर सदेव तरो ताजा रहता है, खान पान पर यदि ध्यान दिया जाए तो निश्चित ही भारत नए मकाम पर पहुंच जाएगा। समाजसेवी अनूप मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा की योग के कारण भारत को पूरी दुनिया में जानने लगे हैं और मोटे अनाज को अपने आहार में शामिल करने हेतु कहा है। आयुष मेले में प्रतिदिन योग और आहार विहार की जानकारी डॉ. भोगवाडे द्वारा दी गई। कलेक्टर डॉ.फटिंग के निर्देशन एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. एच एस तोमर के मार्गदर्शन में विकासखंड स्तरीय आयुष मेले का आयोजन किया गया। मेले के नोडल अधिकारी डॉक्टर नेवालाल भुगवाडें सहित शिविर में डॉक्टर भूरेलाल मोरे, डॉक्टर यशवंत मालवीय, डॉक्टर मुजाहिद खान, डॉक्टर एम एल अवासे, डॉक्टर मनीषा सोलंकी सहित स्टाफ का योगदान रहा। शिविर में 50 पौधे वितरित किए गए। अतिथियों ने बच्चो को स्वर्ण प्राशन की दवाई पिलाई और औषधीय पौधों का वितरण किया।शिविर में 742 क्षेत्रवासी लाभान्वित हुए। शिविर में नायब तहसीलदार सुनील सिसोदिया, नगर परिषद अध्यक्ष श्री शैलेश भण्डारकर, भाजपा जिला महामंत्री अनूप मिश्रा, मण्डल महामंत्री चन्द्रकांत महाजन, वार्ड पार्षद रोहित ठाकुर, भूपेश सावले, जनपद सदस्य किशोर वारुडे जोगेंद्र चैधरी सहित गणमान्यजन उपस्थित थे। 28 मई को होगा बड़वानी में आयुष मेले का आयोजन 28 मई 2023 को दशहरा मैदान बड़वानी में आयोजित आयुष मेला का शुभारंभ श्री प्रेमसिंह पटेल पशुपालन, डेयरी एवं सामाजिक न्याय मध्यप्रदेश शासन द्वारा किया जाएगा।

Around The Web

Trending News

You May Also Like