Anant TV Live

विभिन्न कृषकों द्वारा बेहतर उत्पादन लेकर कृषि को लाभ का धंधा बनाया है। ऐसे कृषकों को चिन्हित कर कृषक मेडल प्रदाय कर सम्मानित किया जायेगा

 | 
f
 कलेक्टर श्री संजय कुमार ने कहा कि दतिया जिले में कृषि फलोद्यान पशुपालन, मछली पालन आदि क्षेत्रों में जिले विभिन्न कृषकों द्वारा बेहतर उत्पादन लेकर कृषि को लाभ का धंधा बनाया है। ऐसे कृषकों को चिन्हित कर कृषक मेडल प्रदाय कर सम्मानित किया जायेगा। कलेक्टर श्री कुमार गुरूवार को न्यू कलेक्ट्रेट में कृषि उत्पादन संबंधी समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में कृषि, पशुपालन, मत्स्य, फलोद्यान आदि विभागों के संबंधित अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। कलेक्टर श्री कुमार ने विभागांे की योजनाआंे में भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि समय बहुत कम है। संबंधित विभागों के अधिकारी बैंकों का सहयोग लेकर लक्ष्यों की पूर्ति समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागवार संचालित गतिविधयों एवं नवाचारों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के किसानों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर उत्पादन लेकर एवं उत्कृष्ट कार्य तथा नवाचार भी किए है। जिससे देश एवं प्रदेश में जिले को नई पहचान मिली है। ऐसे कृषकों को गांव-गांव से चिन्हित कर उन्हें आगामी 18 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बैठक में पशुओं में टीकाकरण, दुग्ध उत्पादन बढ़ाने, कृत्रिम गर्भाधान, पशु क्रेडिट कार्ड की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने मछली पालन विभाग की समीक्षा के दौरान मछुआ सहकारी समितियां को आवंटित तालाब, स्वयं की भूमि पर तालाब निर्माण एवं मत्स्य एवं मत्स्य बीज उत्पादन, मछुआ परिवारों के लिए संचालित किसान क्रेडिट कार्ड की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान रवी फसल उत्पादन एवं रवी फसलों की स्थिति प्राकृतिक एवं जैविक खेती को बढ़ावा, खरीफ फसलों की तैयारियां तथा नगदी फसलों की भी समीक्षा की। उन्होंने बैठक के दौरान कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए कृषकों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के मिले लाभ की भी समीक्षा की। इस दौरान संबंधित विभागों के जिला अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Around The Web

Trending News

You May Also Like