Anant TV Live

एसीबी की गिरफ्त में पटवारी और सहायक,एक लाख की रिश्वत लेते दबोचे गए दोनों ,सीमांकन के नाम पर मांगी थी 5 लाख की रिश्वत

 | 
एसीबी की गिरफ्त में पटवारी और सहायक,एक लाख की रिश्वत लेते दबोचे गए दोनों ,सीमांकन के नाम पर मांगी थी 5 लाख की रिश्वत एसीबी की गिरफ्त में पटवारी और सहायक,एक लाख की रिश्वत लेते दबोचे गए दोनों ,सीमांकन के नाम पर मांगी थी 5 लाख की रिश्वत

मुंगेली। मुंगेली जिले में एसीबी की टीम ने पटवारी और उसके सहायक को किसान से सीमांकन के एवज में एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. मामले में आरोपी पटवारी सुशील जायसवाल और सहायक गुलाब दास मानिकपुरी के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है. वहीं प्रकरण में आरआई नरेश साहू की भूमिका की जांच जा रही है.

जानकारी के अनुसार, ग्राम रामगढ़ निवासी वैभव सोनी पिता शेखर सोनी ने जमीन सीमांकन के लिए आवेदन दिया था, जिसके बदले में राजस्व निरीक्षक नरेश साहू, पटवारी सुशील जायसवाल ने पांच लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. लंबी-चौड़ी मांग से परेशान किसान ने 19 नवंबर 2024 को बिलासपुर एसीबी में शिकायत की थी.

एसीबी के सत्यापन में शिकायत सही पाई गई. सत्यापन के दौरान पटवारी ने चार लाख रुपए रिश्वत लेने पर सहमति जताई, जिसके बाद आज एक लाख रुपए देने के लिए पटवारी जायसवाल के पास पहुंचा. पटवारी ने किसान को ्पने सहायक गुलाब दास मानिकपुर को देने के लिए कहा गया. इसके बाद मुंगेली पटवारी कार्यालय में सहायक को रिश्वत लेने के साथ पटवारी को भी एसीबी द्वारा पकड़कर एक लाख रुपए वसूल किया गया.

मामले में आरोपी पटवारी सुशील जायसवाल और सहायक गुलाब दास मानिकपुरी के विरूद्ध धारा 7, 12 पीसी एक्ट 1988 के तहत कार्रवाई की जा रही है. वहीं प्रकरण में आरआई नरेश साहू की भूमिका की जांच जा रही है.

Around The Web

Trending News

You May Also Like