Anant TV Live

छत्तीसगढ़&अंबिकापुर में नशेड़ी ड्राइवर ने झाड़ियों में घुसाई बस, 100 यात्री बाल&बाल बचे

 | 
छत्तीसगढ़&अंबिकापुर में नशेड़ी ड्राइवर ने झाड़ियों में घुसाई बस, 100 यात्री बाल&बाल बचे छत्तीसगढ़&अंबिकापुर में नशेड़ी ड्राइवर ने झाड़ियों में घुसाई बस, 100 यात्री बाल&बाल बचे

अंबिकापुर.

नेशनल हाईवे 43 पर यात्रियों से भरी बस हादसे की शिकार होने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. बस अनियंत्रित होकर सड़क छोड़कर झाड़ियों में जा घुसी. बस में करीब 100 यात्री सवार थे. इस हादसे में यात्री बाल-बाल बचे. यह घटना रघुनाथपुर चौकी क्षेत्र के NH 43 सड़क पर ग्राम गंगापुर के पास देर रात हुई.

बताया जा रहा कि ड्राइवर नशे में गाड़ी चला रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक, बदन बस रायगढ़ से बिहार सासाराम जा रही थी. ढाबा में खाना खाने बस को रोकी गई. इस दौरान वाहन चालक ने शराब पिया, फिर बस में यात्रियों को बैठाकर गाड़ी आगे बढ़ाया, इस दौरान गंगापुर गांव के पास ड्राइव ने अपना नियंत्रण होकर बस को झाड़ी में घुसा दी. हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.

Around The Web

Trending News

You May Also Like