Anant TV Live

महापौर और अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण प्रक्रिया कल: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव

 | 
महापौर और अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण प्रक्रिया कल: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव महापौर और अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण प्रक्रिया कल: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव

रायपुर: नगरीय निकायों में आम निर्वाचन के लिए नगर निगमों में महापौर, नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों में अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण की कार्यवाही कल 7 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। पूर्व में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने इसके लिए 27 दिसम्बर 2024 की तिथि निर्धारित की थी। अपरिहार्य कारणों से 27 दिसम्बर को होने वाली आरक्षण प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी।

आरक्षण की कार्यवाही कल 7 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे साइंस कॉलेज परिसर रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित की जाएगी। आरक्षण की कार्यवाही देखने के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा राज्य में वर्ष 2024-25 में होने वाले नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के लिए छत्तीसगढ़ नगर पालिका (महापौर एवं अध्यक्ष पद का आरक्षण) नियम 1999 के प्रावधानों के तहत नगर निगमों के महापौर तथा नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण की कार्यवाही संचालित की जा रही है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like