Anant TV Live

रेलवे की 100वीं वर्षगांठ पर SECR की उपलब्धि, भानुप्रतापपुर&अंतागढ़ के बीच शुरू हुई इलेक्ट्रिक रेल सेवा

 | 
रेलवे की 100वीं वर्षगांठ पर SECR की उपलब्धि, भानुप्रतापपुर&अंतागढ़ के बीच शुरू हुई इलेक्ट्रिक रेल सेवा रेलवे की 100वीं वर्षगांठ पर SECR की उपलब्धि, भानुप्रतापपुर&अंतागढ़ के बीच शुरू हुई इलेक्ट्रिक रेल सेवा

भानुप्रतापपुर/कांकेर

भारत में इलेक्ट्रिक रेल सेवा की आज 3 फ़रवरी को 100वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. इस अवसर पर भानुप्रतापपुर-अंतागढ़ रेल खंड पर आज इलेक्ट्रिक गुड्स ट्रेन चलाई गई. इसके साथ ही पूरा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) जोन इलेक्ट्रिफाई हो गया है.

रायपुर डिवीजन के ADRM बजरंग अग्रवाल ने भानुप्रतापपुर में हरी झंडी दिखाकर विद्युत ट्रेन को अंतागढ़ के लिए रवाना किया. इस दौरान लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में ADRM बजरंग अग्रवाल ने बताया कि आज भारतीय रेल की विद्युतीकरण के 100 वर्ष पूर्ण हो गए हैं. इस अवसर पर दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे विभिन्न आयोजन कर रहा है.

उन्होंने कहा कि आज भानुप्रतापपुर से अंतागढ़ के बीच विद्युत् रेल सेवा शुरू होने के साथ हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि पूरा SECR जोन विद्युतिकृत हो गया है. कार्यक्रम के दौरान रेल विकास निगम और रेल विद्युत् सेवा के अधिकारी भी मौजूद थे.

Around The Web

Trending News

You May Also Like