Anant TV Live

महतारी वंदन योजना के अंतर्गत समस्त आवेदानों की समय सीमा में हो जांच: अमिताभ जैन

रामाधार  संवाददाता  जिला दुर्ग छत्तीसगढ़

 | 
adad

-मुख्य सचिव  अमिताभ जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महतारी वंदन योजना, सड़क सुरक्षा एवं जेल विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की 


-वाहन चालक हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें

     दुर्ग, 17 फरवरी 2024/ छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने महतारी वंदन योजना, सड़क सुरक्षा तथा जेल विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की।
        उन्होंने कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी को महिला बाल विकास कें अंतर्गत संचालित महतारी वंदन योंजनाओं के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि महतारी योजना के अंतर्गत सभी आवदेनों की जांच समय सीमा में किए जाएं। कलेक्टर ने बताया कि जिलें में लगभग 3 लाख के ऊपर आवेदन प्राप्त हुये जिनकी जांच की जा रही है। मुख्य सचिव ने कहा कि आवेदन में दस्तावेजो की जांच करने उपरांत पात्र अपात्र आधार की सूची समय सीमा के भीतर जारी करें। सभी आवेदनों का सत्यापन शीघ्रता से पूर्ण करें। 
       उन्होने सड़क सुरक्षा को लेकर निर्देश देते हुये कहा कि सभी नागरिकों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाये जाएँ। दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट व चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है। उन्होंने विशेष तौर पर शहरी क्षेत्र, हाईवे एवं अन्य व्यस्ततम अवाजाही के स्थान पर जनता को जागरूक करने के निर्देश दिए। 
       विडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अश्विनी देवांगन, जिला परिवहन अधिकारी श्री शैलाभ साहू, आयुक्त नगर निगम श्री लोकेश चन्द्राकर, श्री देवेश ध्रुव तथा श्री अशीष देवांगन के साथ जेल अधीक्षण श्री आर.आर.राय व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

Around The Web

Trending News

You May Also Like