Anant TV Live

संभाग आयुक्त द्वारा जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

 | 
संभाग आयुक्त द्वारा जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

      दुर्ग 21 फरवरी 2024/ संभाग आयुक्त श्री सत्यनारायण राठौर ने बुधवार को दोपहर 12 बजे जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय के विभिन्न ओपीडी कक्षों एवं सर्जिकल वार्ड मे दी जा रही सेवाओं की जानाकरी ली। ब्लड बैंक एवं हमर लैब की कार्य प्रणाली और ऑपरेशन थियेटर एवं रेडियोलॉजी विभाग का भी अवलोकन किया। संभाग आयुक्त नें निरीक्षण के दौरान अस्पताल के विभीन्न विभागो मे ई हॉस्पिटल योजना आरंभ किये जाने के लिये विस्तृत प्रस्ताव बनाये जाने के निर्देश दिये, विशेषकर लैब सैंपल कलेक्शन एवं रिपोर्टिंग एरिया का कार्य पूर्णतः ऑनलाईन करने के लिये एक ऑपरेटर पदस्थ किये जाने के भी निर्देश दिये। अस्पताल परिसर मे पब्लिक कैंटीन खोले जाने के भी निर्देश दिये जिससे अस्पताल परिसर में आने वाले मरीज एवं परीजनो को आवश्यक सुविधा मिल सके एवं अस्पताल की आय में भी वृद्धि हो सके। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ अरुण कुमार साहू, रेसिडेंट मेडिकल आफिसर डॉ अखिलेश यादव एवं अस्पताल के अन्य चिकित्सक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Around The Web

Trending News

You May Also Like