Anant TV Live

दुर्ग-राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन 25 फरवरी तक राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन 25 फरवरी तक

 रामाधार  संवाददाता  जिला दुर्ग छत्तीसगढ़
 | 
sa

दुर्ग जिले में आनलाईन राशनकार्ड नवीनीकरण का कार्य एफ.पी.एस माडयूल एवं सिटीजन-एप के माध्यम से किया जा रहा है। अब तक 3,67,893 राशनकार्डधारियों ने नवीनीकरण के लिए आनलाईन आवेदन किया है जो कि कुल राशनकार्डों का 77.52 प्रतिशत है। 1,06,687 कार्डधारियों द्वारा अब तक आवेदन नहीं किया गया है।

राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन 25 फरवरी 2024 तक ही किये जानें का प्रावधान है। शेष राशनकार्डधारी निर्धारित समय के पूर्व नवीनीकरण आवेदन पूर्ण करा लें। खाद्य नियंत्रक श्री सी.पी. दिपांकर ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राशनकार्डों पर खाद्यान्न वितरण हेतु नया वर्जन सीजी पीडीएस-वी 3.3 लागू किया गया है। नवीनीकरण एवं माह के प्रथम सप्ताह में राशन वितरण दोनों कार्य पूरे प्रदेश में एक साथ संचालित होने से विभागीय सर्वर पर अधिक लोड बढ़ने के कारण से नवीनीकरण की प्रक्रिया प्रभावित हुई थी अब चूंकि राशन वितरण का कार्य समाप्ति की ओर है। अतः नवीनीकरण का कार्य में विलंब होने की संभावना नही है।

शासकीय उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से नवीनीकरण के अलावा राशनकार्डधारी स्वयं सिटीजन एप के माध्यम से नवीनीकरण का कार्य कर सकते है। कलेक्टर द्वारा समय-समय पर नवीनीकरण के कार्य की प्रगति की समीक्षा की जा रही है।

नगर निगम आयुक्त, अनुविभागीय अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नवीनीकरण का कार्य की सतत रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये गये है। जिले में संचालित सभी शा.उ.मू. दुकान के संचालकों को नवीनीकरण करने हेतु डीलर एप दिया गया है।

 किसी राशनकार्डधारी को नवीनीकरण के कार्य में समस्या आ रही है तो वे खाद्य विभाग से उचित मूल्य दुकान संचालकों अथवा स्थानीय निकायों के माध्यम से संपर्क कर सकते है। यदि दुकानदार नवीनीकरण करने में लापरवाही करता है तो राशनकार्डधारी सीधे ही जिला खाद्य कार्यालय के अधिकारियों सहायक खाद्य अधिकारी एवं क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षकों को अपनी समस्या बता सकते है।

इस हेतु निम्नलिखित नम्बरों पर 9425555833, 9827193180 (भिलाई), 9907408108 (रिसाली), 6265276006(जामुल), 9479149431 (भिलाई), 9479059572(दुर्ग ), 9479039306 (कुम्हारी, चरोदा) संपर्क किया जा सकता है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like