दुर्ग-महतारी वंदन योजना से हितेश्वरी पूरा करेगी शिक्षक बनने का सपना
राज्य शासन की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना न केवल महिलाओं की छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करेगा बल्कि यह महिलाओं के सपने पूरे करने का ज़रिया बन रहा है।
महिलायें योजना अंतर्गत मिलने वाली राशि के सदुपयोग हेतु सपने सजोये हुए है, इन्हीं में से एक भिलाई की हितेश्वरी वर्मा योजना से मिलने वाले पैसों को अपनी पढ़ाई में उपयोग करने की योजना बना रही हैं।
हितेश्वरी अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती हैं, घर गृहस्थी के काम में उनका शिक्षक बनने का सपना पीछे रह गया था। वह अपने काम से समय निकाल कर आस-पास के बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती हैं।
इसी से बचाए पैसों और पति की सहायता से उन्होंने अपने स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की। हितेश्वरी को पढ़ाना बहुत अच्छा लगता है, इसलिए वह डिप्लोमा इन एजुकेशन करना चाहती हैं। वह बताती हैं पढ़ाई की फीस से मेरे पति पर अतिरिक्त खर्च का बोझ बढ़ता।
अब महतारी वंदन योजना से मुझे जो पैसे मिलेंगे उनसे मैं पाठ्यक्रम और अन्य किताबें ख़रीद सकती हूँ। इन पैसों से फ़ीस का भार भी कम होगा। यह योजना मेरे शिक्षक बनने का सपना पूरा करेगी।