Anant TV Live

दुर्ग- सामग्री वितरण व वापसी केन्द्रों में महिला कर्मियों के लिए रहेगी आवश्यक व्यवस्थाएं

 रामाधार  संवाददाता  जिला दुर्ग छत्तीसगढ़
 | 
cg

लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले में महिला मतदान कर्मियों के लिए सामग्री वितरण/वापसी केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किये जाएंगे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.के. दुबे ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के पत्र का हवाला देते हुए सभी सहायक रिटर्निंग आफिसर, सामग्री वितरण/वापसी, मतगणना के नोडल अधिकारी और नगर निगम दुर्ग के आयुक्त को अवगत कराया है कि महिला कर्मियों के लिए सामग्री जमा करने के पश्चात् सामग्री वितरण/वापसी स्थल पर रात रूकने/विश्राम करने हेतु एक पृथक कमरा या हॉल की व्यवस्था की जाये, जिसमें पृथक से टायलेट की व्यवस्था भी हो।

यदि कमरा/हॉल टायलेट की व्यवस्था न हो, ऐसी स्थिति में अस्थायी टायलेट (चलित शौचालय) की व्यवस्था की जाए, जो कि केवल महिला कर्मचारी द्वारा ही उपयोग में लाया जाए।

जो महिला मतदान कर्मी रात को ही वितरण/वापसी केन्द्र से शहर या अपने घर नजदीक होने से वापस जाना चाहती हैं, तो उनके लिए एक छोटी वाहन की व्यवस्था पुलिस सुरक्षा के साथ की जाये।

उक्त सुविधा की जानकारी महिला मतदान कर्मियों को सामग्री वितरण के समय ही अनिवार्यतः दी जाये। इसी प्रकार मतदान कर्मियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से मतदान केन्द्रों में ही अवगत कराया जाये। 

Around The Web

Trending News

You May Also Like