शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेने अधिकारी पहुंचे गावों में
दुर्ग, 10 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने दुर्ग जिले में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना अंतर्गत संचालित कार्यों का सुचारू क्रियान्वयन/अनुश्रवण/पर्यवेक्षण हेतु समस्त ग्राम पंचायतों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही निरीक्षण प्रतिवेदन माह की 15 और 25 तारीख तक निर्धारित प्रारूप में ऑनलाईन के माध्यम से भरने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर सुश्री चौधरी के निर्देश के परिपालन में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी संबंधित ग्राम पंचायतों में विभिन्न विभागों के शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेने पहुंच रहे हैं। अधिकारियों द्वारा मौके पर मैदानी अमले और ग्रामवासियों से गांव में संचालित शासकीय योजनाओं के अद्यतन प्रगति एवं उपलब्धियों के संबंध में रू-ब-रू चर्चा कर जानकारियां मौके पर ही निर्धारित प्रारूप में ऑनलाईन अपलोड किया जा रहा है। नोडल अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत, स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्र, शासकीय उचित मूल्य दुकान और स्कूलों में संचालित योजनाओं पर विशेष फोकस किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उप संचालक श्री आर.के. कुर्रे द्वारा पाटन विकासखण्ड के ग्राम पंचायत लोहरसी, एसडीएम दुर्ग श्री एच.एस. मिरी द्वारा धमधा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत करेली, उप संचालक जनसंपर्क श्री एम.एस. सोरी द्वारा दुर्ग विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चिरपोटी एवं एसडीएम पाटन श्री लवकेश ध्रुव द्वारा पाटन विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मानिकचौरी तथा अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा संबंधित ग्राम पंचायतों का निरीक्षण भ्रमण कर शासकीय योजनाओं की अद्यतन स्थिति से अवगत हुए।