राजनांदगांव : लोकसभा निर्वाचन 2024, स्थैतिक निगरानी दल का किया गया गठिन जारी आदेश लोकसभा निर्वाचन 2024 घोषणा दिनांक से प्रभावी होगा

रामाधार  संवाददाता  जिला दुर्ग छत्तीसगढ़
 | 
cg

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले में तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत निर्वाचन व्यय मानिटरिंग एवं आदर्श आचरण संहिता के अनुपालन में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6-राजनांदगांव अंतर्गत जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए स्थैतिक निगरानी दल का गठन किया है।

जिले के गठित स्थैतिक निगरानी दल में एक अधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी-कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है और दल में वीडियोग्राफर साथ रहेंगे। जारी आदेश लोकसभा निर्वाचन 2024 घोषणा दिनांक से प्रभावी होगा। स्थैतिक निगरानी दल लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान अलग-अलग स्थानों पर चेक पोस्ट का निर्माण कर निगरानी करेंगे। दल द्वारा निर्वाचन में अत्यधिक प्रचार खर्चों, रिश्वत की मदों का नगद या वस्तुत रूप में वितरण, अवैध शस्त्रों, गोला-बारूद, शराब या असमाजिक तत्वों आदि पर निगरानी रखी जाएगी।

जांच की सभी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। दल के साथ आवश्यकताअनुसार सुरक्षा बल साथ रहेंगे। निगरानी दलों द्वारा प्राप्त सूचना एवं निर्देशों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।


विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत दल क्रमांक 1 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगढ़ श्री दुष्यंत कुमार वर्मा की ग्राम ढारा (डोंगरगढ़-खैरागढ़ रोड), दल क्रमांक 2 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगढ़ श्री शेखर श्रीवास्तव की ग्राम रंगकठेरा (खैरागढ़-जालबंाधा रोड), दल क्रमांक 3 में वि.वि. अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के श्री लेखराम चंद्रवंशी की ग्राम मोहंदी (खैरागढ़-दुर्ग रोड), दल क्रमांक 4 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगढ़ श्री राहुल कुमार गौतम की ग्राम ढारा (डोंगरगढ़-खैरागढ़ रोड), दल क्रमांक 5 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राजनांदगांव श्री जितेन्द्र वर्मा की ग्राम रंगकठेरा (खैरागढ़-जालबांधा रोड), दल क्रमांक 6 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगढ़ श्री अनमोल मेश्राम की ग्राम मोहंदी (खैरागढ़-दुर्ग रोड), दल क्रमांक 7 में मत्स्य निरीक्षक मछली पालन विभाग श्री प्रशांत चन्द्रवंशी को ग्राम ढारा (डोंगरगढ़-खैरागढ़ रोड), दल क्रमांक 8 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री घनश्याम सोनी को ग्राम रंगकठेरा (खैरागढ़-जालबांध रोड), दल क्रमांक 9 में उप अभियंता (घुमका सेक्शन) लोक निर्माण विभाग श्री संजीव कुमार द्विवेदी को ग्राम मोहंदी (खैरागढ़-दुर्ग रोड) में ड्यूटी लगाई गई है। रिजर्व में उप अभियंता उप संभाग डोंगरगढ़ लोक निर्माण विभाग श्री प्रवीण कोसले एवं रिजर्व 2 में उप अभियंता उप संभाग डोंगरगढ लोक निर्माण विभाग श्री जितेन्द्र कुमार भनारकर को रखा गया है।


विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव अंतर्गत दल क्रमांक 1 में उप अभियंता लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण संभाग श्री सुशांत कौशिक की ग्राम अंजोरा (दुर्ग-राजनांदगांव व एनएच 53), दल क्रमांक 2 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राजनांदगांव श्री योगेश बिसेन की ग्राम सुकुलदैहान (राजनांदगांव-डोंगरगढ़ रोड), दल क्रमांक 3 में ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी श्री चुरामन सिंह टण्डन की ग्राम सुरगी (राजनांदगांव-अर्जुदा रोड), दल क्रमांक 4 में ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी श्री आनंद राम जंघेल को ग्राम अंजोरा (दुर्ग-राजनांदगांव व एनएच 53), दल क्रमांक 5 में ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी श्री नीरज टैगोर की ग्राम सुकुलदैहान (राजनांदगांव-डोंगरगढ़ रोड), दल क्रमांक 6 में ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी श्री याजवेन्द्र कटरे की ग्राम सुरगी (राजनांदगांव-अर्जुंदा रोड), दल क्रमांक 7 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री पीके नाग की ग्राम अंजोरा (दुर्ग-राजनांदगांव व एनएच 53), दल क्रमांक 8 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री अविनाश दुबे की  ग्राम सुकुलदैहान (राजनांदगांव-डोंगरगढ़ रोड), दल क्रमांक 9 में सहायक मत्स्य अधिकारी मछली पालन विभाग श्री नयन कुमार गजभिये की ग्राम सुरगी (राजनांदगांव-अर्जुदा रोड) में ड्यूटी लगाई गई है। रिजर्व 1 में ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी सुरगी श्री पीके यादव एवं रिजर्व 2 में ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी सलोनी श्री वैभव मंडावी को रखा गया है।


विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव अंतर्गत दल क्रमांक 1 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी  डोंगरगांव श्री ललित साहू की ग्राम मोहड़ (डोंगरगांव-मोहला रोड), दल क्रमांक 2 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राजनांदगांव श्री शेखर हिरवानी की ग्राम तुमड़ीबोड़ (राजनांदगांव-डोंगरगढ़ रोड़), दल क्रमांक 3 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगांव श्री सतीश नेवरा की ग्राम बोरतलाव (बोरतलाव-साल्हेवारा रोड), दल क्रमांक 4 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगांव श्री टुनेश्वर मिश्रा की ग्राम मोहड़ (डोंगरगांव-मोहला रोड), दल क्रमांक 5 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगांव श्री एनके मंडावी की ग्राम तुमड़ीबोड़ (राजनांदगांव-डोंगरगढ़ रोड), दल क्रमांक 6 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगांव श्री शैलेश साहू की ग्राम बोरतलाव (बोरतलाव-साल्हेकसा रोड), दल क्रमांक 7 में उप अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राजनांदगांव श्री त्रिलोक कुमार चौबे की मोहड़ (डोंगरगांव-मोहला रोड), दल क्रमांक 8 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगांव श्री प्रणेश शर्मा की ग्राम तुमड़ीबोड़ (राजनांदगांव-डोंगरगढ़ रोड), दल क्रमांक 9 में उद्यान विकास अधिकारी डोंगरगांव श्री बाबूलाल राणा ग्राम बोरतलाव (बोरतलाव-सालहेकसा रोड) में ड्यूटी लगाई गई है। रिजर्व 1 में उप अभियंता डोंगरगांव सेक्शन लोक निर्माण विभाग श्री संजय उइके तथा रिजर्व 2 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी तुमड़ीबोड़ श्री चमन बघेल को रखा गया है।


विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी अंतर्गत दल क्रमांक 1 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी छुरिया श्री सुनील ठाकुर की ग्राम बागनदी (राजनांदगांव-गोंदिया रोड एनएच 53), दल क्रमांक 2 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी छुरिया श्री नितिन श्रीवास की ग्राम कल्लुबंजारी (छुरिया-कल्लूबंजारी रोड), दल क्रमांक 3 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री हितेश गुप्ता की ग्राम गैन्दाटोला (कुमरदा-चिल्हाटी रोड), दल क्रमांक 4 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी छुरिया श्री रामेश्वर सिन्हा की ग्राम बागनदी (राजनांदगांव-गोंदिया रोड एनएच 53), दल क्रमांक 5 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी छुरिया श्री शिशिर विश्वास की ग्राम कल्लुबंजारी (छुरिया कल्लूबंजारी), दल क्रमांक 6 में सहायक उ.वि. अधिकारी छुरिया श्री गिरिश शंकर राणा की ग्राम गैन्दाटोला (कुमरदा-चिल्हाटी रोड), ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी छुरिया श्री संतोष कुमार साहू की ग्राम बागनदी (राजनांदगांव-गोंदिया रोड एनएच 53), ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी छुरिया श्री विकास कुमार यादव की ग्राम कल्लुबंजारी (छुरिया-कल्लुबंजारी रोड), उप अभियंता कुमर्दा सेक्टर लोक निर्माण विभाग श्री देव कुमार भूआर्य की ग्राम गैन्दाटोला (कुमर्दा-चिल्हाटी रोड) में ड्यूटी लगाई गई है। रिजर्व 1 में मत्स्य निरीक्षक छुरिया श्री संदीप  साहू एवं रिजर्व 2 मेें उप अभियंता खुज्जी सेक्शन लोक निर्माण विभाग श्री विजय राव ढोके को रखा गया है।

Around The Web