Anant TV Live

जिले के औद्योगिक प्रतिष्ठानों/इकाईयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

 | 
जिले के औद्योगिक प्रतिष्ठानों/इकाईयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
 
- कार्यरत् श्रमिकों/कर्मियों ने ली मतदान करने की शपथ
  
दुर्ग 03 मई 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार मुख्य महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के समन्वय से जिले के औद्योगिक प्रतिष्ठानों/इकाईयों द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के शत-प्रतिशत मतदान करने के आह्वान अन्तर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत आज सभी औद्योगिक संस्थानों में कार्यरत् प्रबंधन व श्रमिकों द्वारा शत्-प्रतिशत् मतदान करने की शपथ ली गयी। जिले में स्थापित उद्योगों के कर्मियों को मतदान दिवस के दिन मतदान हेतु शपथ दिलाई गयी। इसमें प्रमुख रूप से सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भिलाई इस्पात संयंत्र एवं निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठान मेसर्स जे.के. लक्ष्मी सीमेंट, मेसर्स टापवर्थ स्टील प्रा. लि., मेसर्स रायपुर पॉवर, औद्योगिक विकास केन्द्र, बोरई रसमड़ा, मेसर्स निरोज स्टील एंड पावर प्रा.लि, भारी औद्योगिक क्षेत्र हथखोज, मेसर्स जय बालाजी इण्डस्ट्रीयल प्रा. लि., औद्योगिक विकास केन्द्र, रसमड़ा, मेसर्स म्यूरा इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि., भारी औद्योगिक क्षेत्र हथखोज, मेसर्स सिस्कॉल, हल्का औद्योगिक क्षेत्र भिलाई, मेसर्स वास्लोह, वीके कास्टिंग प्रा.लि., मेसर्स मैग्नार्क इलेक्ट्रोड इंजीनियरिंग पार्क हथखोज, मेसर्स श्री शिव इण्डस्ट्रीज, इंजीनियरिंग पार्क, मेसर्स के.पी.एस. एल्युमिनियम अहिवारा, मेसर्स कोठारी केमिकल्स, हथखोज भिलाई, मेसर्स सिम्प्लेक्स इंजीनियरिंग एण्ड फाउण्ड्री, औद्योगिक संस्थान, भिलाई इत्यादि शामिल है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा औद्योगिक इकाईयों में कार्यरत् श्रमिकों व कर्मियों को मतदान दिवस अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु विशेष संवैतनिक अवकाश देने हेतु निर्देशित किया गया है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like