Anant TV Live

जशपुर में मतदान से एक दिन पहले जनपद सदस्य प्रत्याशी की मौत

 | 

जशपुर में मतदान से एक दिन पहले जनपद सदस्य प्रत्याशी की मौत

जशपुर

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 23 फरवरी को होना है. मतदान से एक दिन पहले जशपुर जिले में जनपद पंचायत सदस्य प्रत्याशी संजय लहरे की मौत होने से इलाके में हड़कंप मच गया है. हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि पत्थलगांव जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 6 में भी रविवार को वोटिंग होनी है. इससे पहले जनपद सदस्य प्रत्याशी की मौत से इलाके में शोक की लहर है.

पत्थलगांव जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 से बूढ़ाडांड़ गांव के रहने वाले संजय लहरे प्रत्याशी थे. वे अलमारी चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे थे. उनकी मौत अचानक आज सुबह लगभग 4 बजे बजे हुई. इस घटना के बाद परिजनों और समर्थकों ने दुख जताया है. इलाके में मातम पसरा हुआ है.

Around The Web

Trending News

You May Also Like