Anant TV Live

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में ग्रामीण मतदाताओं का उत्साह

 | 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में ग्रामीण मतदाताओं का उत्साह

रायपुर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर आज हो रहे दूसरे चरण के मतदान में ग्रामीण मतदाताओं का उत्साह सुबह सात बजे से मतदान केंद्रों में नजर आ रहा है. सुबह नौ बजे तक के आंकड़े के अनुसार, प्रदेश में औसत 7 .48 प्रतिशत मतदान हो चुका है. इसमें पुरुष मतदाताओं की 7 .82 प्रतिशत तो महिला मतदाताओं 7 .14 प्रतिशत भागीदारी है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अलग-अलग जिलों में सुबह नौ बजे तक के आंकड़े अलग-अलग हैं. एक तरफ बिलासपुर जिले में सुबह 9 बजे तक 12.77 प्रतिशत मतदान हुआ था, तो वहीं दूसरी ओर कांकेर जिले में औसत 16.29 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें भानुप्रतापपुर जनपद में 16.70 प्रतिशत तो वहीं दुर्गुकोंडल जनपद में 15.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

टोकटे का ले रहे सहारा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. धरसींवा जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत सांकरा में देर रात कुछ इसी तरह के दृश्य देखने को मिला, जहां मतदान केंद्र (शासकीय स्कूल) के गेट के बाहर पीला चावल और नींबू पड़ा हुआ था. चुनाव के लिए पहुंचे ग्रामीण भी चावल-नीबू देखकर आश्चर्य में पड़ गए.

Around The Web

Trending News

You May Also Like