बस्तर ओलंपिक 2025: सीएम विष्णु देव साय करेंगे शुभारंभ, चार लाख खिलाड़ी और आत्मसमर्पित नक्सली भी लेंगे भाग
बस्तर
छत्तीसगढ़ में आज से बस्तर ओलंपिक 2025 शुरू हो रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इसका शुभारंभ करेंगे। ये संभाग स्तरीय आयोजन जगदलपुर में 11 से 13 दिसंबर तक चलेगा। इसके समापन अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
आयोजन की खास बात यह है कि इसमें सरेंडर नक्सली भी खिलाड़ी के रूप में हिस्सा ले रहे हैं। कांकेर से 54 आत्मसमर्पित नक्सली “नुआ बाट” टीम के साथ कबड्डी, रस्साकशी में प्रतिस्पर्धा करेंगे। इसके अलावा भी बड़ी संख्या में अन्य खेलों में उनकी भागीदारी रहेगी। प्रशासन के अनुसार यह पहल पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पित नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण कदम है। ये दूसरा साल है जब आत्मसमर्पित नक्सली भी खिलाड़ियों की तरह इस ओलंपिक का हिस्सा बनेंगे।
सीएम विष्णु देव साय करेंगे बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ करेंगे। वहीं इसके समापन अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह मुख्य उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन समारोह में देश की दिग्गज बॉक्सर और छह बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम भी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हो रही हैं। वे इस ओलंपिक की मशाल उठाएंगी। इस बार लगभग लगभग 4 लाख खिलाड़ी बस्तर ओलंपिक में भाग ले रहे हैं। डिवीजन स्तर पर कांकेर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर और कोंडागांव इन सात जिलों से सैकड़ों खिलाड़ी बस्तर ओलंपिक में भाग ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विविध खेल विधाओं में प्रतिभागियों की बढ़ती संख्या इस आयोजन की लोकप्रियता और क्षेत्र में स्थिर होते माहौल को दर्शाती है।
आत्मसमर्पित नक्सली भी विभिन्न खेलों में हिस्सा लेंगे
इस वर्ष की सबसे उल्लेखनीय पहल है ‘नुआ बात’ टीम, जिसमें सरेंडर कर चुके नक्सलियों और नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवारों के सदस्य शामिल हैं। यह टीम सामाजिक पुनर्वास और मुख्यधारा में लौटने की दिशा में बस्तर के बदलते परिवेश का प्रतीक मानी जा रही है। प्रशासन के अनुसार, ‘नुआ बाट’ टीम में खिलाड़ियों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में दोगुनी हो गई है। वर्ष 2024 में जहां 350 खिलाड़ी शामिल हुए थे, वहीं इस बार 761 से अधिक खिलाड़ी विभिन्न खेलों में उतर रहे हैं।

