Anant TV Live

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 9 जून को त्योंथर आयेंगे जहां वह कोलगढ़ी के पुर्ननिर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे तथा प्रस्तावित कोल भवन की आधार शिला रखेंगे।

 | 
as

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 9 जून को त्योंथर आयेंगे जहां वह कोलगढ़ी के पुर्ननिर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे तथा प्रस्तावित कोल भवन की आधार शिला रखेंगे।  श्री चौहान त्योंथर लिफ्ट एरिगेशन परियोजना का शिलान्यास करेंगे जिससे त्योंथर के 52 गांव सिंचित होंगे। मुख्यमंत्री जी के आगमन की तैयारियों के संबंध में विधायक श्री श्यामलाल द्विवेदी ने कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह के साथ वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली तथा आयोजन को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।                  

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मुख्यमंत्री जी के आगमन की व्यवस्थाओं का कार्यक्रम स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर ने हेलीपैड, मंच एवं आमसभा तथा कोलगढ़ी में भूमिपूजन के प्रस्तावित कार्यक्रम का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था एवं मुख्यमंत्री जी के हेलीपैड से कोलगढ़ी तक पहुंचने के मार्ग का भी भ्रमण किया। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे, एसडीएम पीके पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Around The Web

Trending News

You May Also Like