कलेक्टर श्री सिंह ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा कर लैंड रिकॉर्ड लिंकिंग एवं ईकेवाईसी कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश सभी तहसीलदारों को दिए।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया जाए।18 से 20 वर्ष के आयु के सभी युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़े। यह निर्देश कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सभी एसडीएम को दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहें थे। उन्होनें कहा की बीएलओ घर-घर जाकर व्यवस्थित ढंग से सर्वे करे। मतदाता सूची के प्री रिवीजन गतिविधि का सभी एसडीएम द्वारा गंभीरता से मॉनिटरिंग की जाएं।
कलेक्टर श्री सिंह ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा कर लैंड रिकॉर्ड लिंकिंग एवं ईकेवाईसी कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश सभी तहसीलदारों को दिए। उन्होंने स्वामित्व योजना के तहत 1 जून से 15 जून तक विशेष अभियान चलाकर ग्राउंड ट्रूथिंग कार्य में भी गति लाने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने लाड़ली बहना योजना की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को नाले नालियों की निरंतर सघन साफ सफाई किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इटारसी और नर्मदापुरम नगरपालिका नाले नालियों की सफाई में विशेष ध्यान दें। बाजार व्यवस्था भी दुरुस्त रहें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एसएस रावत, अपर कलेक्टर श्री मनोज कुमार ठाकुर सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।