Anant TV Live

कलेक्टर श्री सिंह ने जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजनाओं की प्रगति की प्रत्येक जनपद अंतर्गत ग्रामवार समीक्षा की।

 | 
as

जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजनाओं के कार्यों में तेजी लाकर निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराएं। लेटलतीफी करने वाले वाले ठेकेदारों के विरुद्ध एफआईआर कराएं। यह निर्देश कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने कार्यपालन यंत्री पीएचई और सभी सहायक यंत्रियों को दिए।

      गुरुवार को कलेक्टर श्री सिंह ने जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजनाओं की प्रगति की प्रत्येक जनपद अंतर्गत ग्रामवार समीक्षा की। उन्होंने बैठक में संबंधित ग्रामों के ठेकेदारों और अधिकारियों से नल जल योजनाओं की स्थिति और कार्य पूर्ण कराने में आने वाली समस्या की जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने बोर , ट्रांसफर, पाइप लाइन डालने आदि कारणों से लंबित नल जल योजनाओ में तेजी से आवश्यक कार्यवाही कर कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूर्ण नल जल योजनाओं को हैंड ओवर किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ई पीएचई को अन्य समस्याओं के भी शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

      कलेक्टर श्री सिंह ने ठेकेदारों से भी चर्चा कर उन्हें शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नल योजनाओ में कार्य पूर्ण करने की ग्रामवार समयसीमा भी निर्धारित की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एस एस रावत, एसडीएम श्री आशीष कुमार पांडे ,कार्यपालन यंत्री श्री संतोष लाल बाथम सहित सभी सहायक यंत्री पीएचई एवं ठेकेदार उपस्थित रहें।

Around The Web

Trending News

You May Also Like