Anant TV Live

जिले में डेंगू मलेरिया नियंत्रण के लिए जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा एम्बेड परियोजना के तहत लगातार प्रयास किये जा रहे हैं |

 | 
as
जिले में डेंगू मलेरिया नियंत्रण के लिए जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा एम्बेड परियोजना के तहत लगातार प्रयास किये जा रहे हैं | इस कड़ी में मंगलवार को शा. मा. विद्यालय जती की लाइन में बच्चों व स्थानीय समुदाय के बीच मच्छर जनित बीमारियों (मलेरिया – डेंगू) से बचाव व स्वच्छता का संदेश दिया गया। 

जिला स्वस्थ्य समिति, गोदरेज व फेमिली हेल्थ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में क्रियान्वित एम्बेड परियोजना के तहत जती की लाइन स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के उपाय बताए गए । इस अवसर पर डिजिटल वॉल पेंटिंग का लोकार्पण किया गया | पेंटिंग के माध्यम से मच्छर व डेंगू से बचाव के साधनों व लार्वा विनिष्टीकरण की विधी को बखूबी ढंग से समझाया गया। 

कार्यक्रम में उपस्थित एम्बेड परियोजना के क्षेत्रीय समन्वयक श्री विजय मिश्रा ने बताया कि शहर के चयनित विद्यालयों में बच्चों के क्लब बनाकर एवं उन्हें प्रशिक्षण देकर डेंगू – मलेरिया मास्टर ट्रेनर के रूप में बच्चों को तैयार किया जा रहा है, ताकि यह बच्चों के साथ-साथ उनके घर परिवारों व आस-पड़ोस तक मच्छर जनित बीमारियों से बचाव का संदेश पहुँचाकर शहर को डेंगू मलेरिया मुक्त बनाने के प्रयास सफल हो सकें।

कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा अपने स्कूल व मोहल्ले को मच्छर व डेंगू मुक्त बनाने की शपथ भी ली गई। इस मौके पर एम्बेड टीम द्वारा जाती की लाइन में घर घर जा कर लार्वा विनिष्टीकरण की कार्यवाही की और मच्छरों से बचने व बचाव के साधन अपनाने का सन्देश भी दिया गया | 

Around The Web

Trending News

You May Also Like