Anant TV Live

दिल्ली : कृषि कानून पर किसानों के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल की मीटिंग शुरू

 | 
दिल्ली : कृषि कानून पर किसानों के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल की मीटिंग शुरू

कृषि कानूनों की खामियों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की किसान नेताओं के साथ लंच (दोपहर के भोजन) पर चर्चा शुरू हो गई है। केजरीवाल सरकार की ओर से आयोजित इस मीटिंग में किसान संगठनों के सभी बड़े नेता पहुंचे हैं। दिल्ली विधानसभा परिसर में चल रही इस मीटिंग में पंजाब और उत्तर प्रदेश के बड़े किसान नेता शामिल हैं। 

इस मीटिंग में सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा मंत्री कैलाश गहलोत और राजेंद्र पाल गौतम समेत आम आदमी पार्टी के बड़े नेता भी शामिल हुए हैं। सीएम केजरीवाल इस मीटिंग में कृषि कानूनों की खामियों को लेकर किसान नेताओं की बात सुनेंगे और उसपर आगे की रणनीति को लेकर भी चर्चा करेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार से पहले ही कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर चुके हैं। दिल्ली सरकार कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के साथ पहले दिन से ही मजबूती के साथ खड़ी है। उन्हें हर संभव मदद भी मुहैया करा रही है।दिल्ली सरकार का कहना है कि हम पहले दिन से किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं। किसान नेताओं के साथ केजरीवाल की चर्चा को आगामी 28 फरवरी को मेरठ में होने वाले किसान पंचायत से भी जोड़कर देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री 28 फरवरी को मेरठ में होने वाले एक किसान पंचायत को संबोधित करेंगे। यही वजह है कि उस पंचायत से पहले वह किसानों की समस्या को उन्हीं से समझना चाहते हैं।

Around The Web

Trending News

You May Also Like