Anant TV Live

नगर के प्रमुख चौराहो का उन्नयन, सायनेज एवं रम्बल स्ट्रिप का निर्माण कराया जाने पर चर्चा, जिससे शहर में होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जा सकें।

 | 
as

 कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सोमवार 29 मई को आयोजित की गई है यह बैठक नवीन कलेक्टेªट के बेतवा सभागार कक्ष में दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगी।

            कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक के सचिव व पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री श्री एसएल यादव ने बैठक ऐजेण्डा बिन्दुआंे के संबंध में बताया कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की पूर्व बैठक की कार्यवाही विवरण पर चर्चामाधवगंज क्षेत्र में चौराहे के बीच में लगने वाले वाहन पार्किंग को मालवीय उद्यान के बाहर बाउण्ड्रीवाल से लगकर पार्किंग लाइन बनाकर शिफ्ट करने पर चर्चा की जाएगी। विदिशा नगर में मुख्य बाजार क्षेत्र में पार्किंग हेतु जगह चिन्हित कर मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण करवाने पर चर्चाजिससे बाजार में लगने वाले जाम की समस्या को कम किया जा सकें।

            नगर के प्रमुख चौराहो का उन्नयनसायनेज एवं रम्बल स्ट्रिप का निर्माण कराया जाने पर चर्चाजिससे शहर में होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जा सकें। जिले में निर्मित होने वाली सड़को के निर्माण के पूर्व यह सुनिश्चित किया जाए कि निर्माण उपरांत ब्लैक स्पॉट की स्थिति निर्मित ना हो तथा सड़क निर्माण के दौरान सेफ्टीऑडिटपरीक्षण कराया जाने पर चर्चा। जिले में कहां-कहां सड़क बनाई जा रही है सभी ऐजेन्सियां अवगत कराएं जिससे ऑडिट दल एवं आपके साथ संयुक्त भ्रमण किया जा सकें।

            जिला परिवहन अधिकारीकार्यपालन यंत्री लोनिवि एवं यातायात प्रभारी द्वारा जिले के समस्त ब्लैक स्पॉट का भ्रमण कर एक परिशोधन रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है। इस रिपोर्ट के आधार पर संबंधित सड़क निर्माण ऐजेन्सी द्वारा शार्ट टर्म परिशोधन के कार्य कराए जाने पर चर्चा की जाएगी।

Around The Web

Trending News

You May Also Like