Anant TV Live

जिला परिवहन अधिकारी श्री गिरिजेश वर्मा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान 17 वाहन नियम विरुद्ध संचालित होते पाये जाने के कारण उनके विरुद्ध चलानी कार्यवाही की गई है।

 | 
as

राज्य शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के परिपालन में आज जिला परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के संयुक्त समन्वय से विदिशा के बाईपास रोड पर वाहनों की चेकिंग की कार्यवाही की गई है। कार्रवाई के दौरान जिला परिवहन अधिकारी श्री गिरिजेश वर्मा एवं विभागीय अमले के साथ साथ यातायात प्रभारी श्री आशीष राय मौजूद रहे।

   जिला परिवहन अधिकारी श्री गिरिजेश वर्मा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान 17 वाहन नियम विरुद्ध संचालित होते पाये जाने के कारण उनके विरुद्ध चलानी कार्यवाही की गई है। जिनमें से 06 यात्री बसों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही कर उनसे शमन शुल्क 47 हजार एवं 10 ओवरलोड डंपर ट्रकों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही कर उनसे शमन शुल्क एक लाख 40 हजार कुल राजस्व एक लाख 87 हजार वसूल किया गया है। शेष अन्य एक वाहन को जप्त कर प्रकरण निराकरण की प्रत्याशा में जिला परिवहन कार्यालय, विदिशा में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है। वाहनों के विरुद्ध चेकिंग कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Around The Web

Trending News

You May Also Like