anant tv

मंदसौर जिले में सोमवार को हुई असामयिक वर्षा एवं ओला-वृष्टि से किसानों की फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिये सर्वे कार्य प्रारंभ कर दिया गया है

 
zds

पर्यावरण, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने बताया कि मंदसौर जिले में सोमवार को हुई असामयिक वर्षा एवं ओला-वृष्टि से किसानों की फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिये सर्वे कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी ग्राम सिंदपन, गुराड़िया देदा, धारियाखेड़ी, केथुली, गाडरिया, गुड़भेली, जलोदिया सहित सभी ओला-वृष्टि प्रभावित गाँवों में पहुँच कर सर्वे कार्य कर रहे हैं, जिससे प्रभावितों को जल्द मुआवजा दिया जा सके। प्रशासन का प्रयास है कि शीघ्र-अतिशीघ्र किसानों की नुकसानी का आकलन कर समय पर राहत दी जा सके।

From around the web