Anant TV Live

विदिशा जिले के बासौदा विकासखंड में अब से इलेक्टिव सीजर ऑपरेशन की सुविधा मुहैया कराई गई

 | 
as
विदिशा जिले के बासौदा विकासखंड में अब से इलेक्टिव सीजर ऑपरेशन द्वारा प्रसव की सुविधा मुहैया कराई गई है, जिससे गर्भवती माताओं के प्रसव सीजर ऑपरेशन अब राजीव गांधी जन चिकित्सालय बासौदा में ही हो सकेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिवराम सिंह कुशवाह के विशेष प्रयासों से बासौदा के विकासखंड के चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद दीवान के समन्वय से राजीव गांधी जन चिकित्सालय बासौदा में इलेक्टिव सीजर ऑपरेशन द्वारा प्रसव की सुविधा प्रारंभ की गई है। यह सुविधा चिकित्सालय में प्रारंभ हो जाने पर शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय बासौदा में दो गर्भवती माताओं रानी बाई पत्नी भजन सिंह निवासी वार्ड नंबर 8 बासौदा एवं श्रीमती निशा पत्नी विकास यादव ग्राम राजोधा के सफल प्रसव सीजर ऑपरेशन संपन्न हुए हैं। जिला चिकित्सालय विदिशा के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ स्वाति सोलंकी स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं डॉ रवि श्रीवास्तव, राजीव गांधी जन चिकित्सालय बासौदा की स्त्री रोग चिकित्सक डॉ लीना शर्मा, डॉक्टर अतुल जैन शिशु रोग विशेषज्ञ, स्टाफ नर्स रानी कुशवाहा, ओटी इंचार्ज कंचन साहू एवं सूरज सूर्यवंशी के समन्वय एवं सहयोग से सीजर ऑपरेशन द्वारा प्रसव कराए गए हैं, प्रसव उपरांत जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिवराम सिंह कुशवाहा ने बताया कि गंजबासौदा के शासकीय जन चिकित्सालय में अब से सीजर ऑपरेशन द्वारा प्रसव की सुविधा निरंतर जारी रहेगी। जिससे गंजबासौदा एवं आसपास के क्षेत्र की गर्भवती माताएं सीजर ऑपरेशन से प्रसव हेतु विदिशा, भोपाल एवं अन्य हॉस्पिटलों में बाहर नहीं जाना पड़ेगा। जिससे मरीजों के आने-जाने में होने वाले अनावश्यक समय एवं व्यय की बचत होगी।

Around The Web

Trending News

You May Also Like