Anant TV Live

छत्तीसगढ़ के महासमुंद में हाथी का कहर

 | 
ok

महासमुंद वन परिक्षेत्र में बिगड़े दंतैल हाथी ने कोहराम मचा दिया है. गुस्साए हाथी ने एक के बाद एक दो घटनाओं में दो लोगों को कुचलकर मौत के घाट उतार डाला. इससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. वन विभाग के गांवों में मुनादी करवाकर लोगों को सतर्क रहने कहा है. वहीं हाथी के शिकार हुए दोनों मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये की प्राथमिक मुआवजा राशि दी गई है. शेष मुआवजा राशि का प्रकरण तैयार कर उसे जल्द देने का आश्वासन दिया गया है. वन विभाग पूरे मामले में नजर बनाए हुए है. वहीं ग्रामीणों में दहशत के साथ आक्रोश फैला हुआ है.

जानकारी के अनुसार घटना शनिवार रात की बतायी जा रही है. पहली घटना में महादेव पठार से आ रहे 3 बाइक सवार गौरखेड़ा के पास अचानक हाथी के सामने आ गए. इससे बाइक सवार तीनों व्यक्ति गिर गए. दो लोग तो जैसे तैसे करके वहां से भागे छूटे, लेकिन पीछे बैठा महासमुंद निवासी बुजुर्ग राजू विश्वकर्मा नहीं भाग पाया. इस पर हाथी ने बुजुर्ग को वहीं पटककर मार डाला. घटना के बाद हाथी आगे बढ़ गया.

Around The Web

Trending News

You May Also Like