एकात्म अभियान के अंतर्गत हर दिल, ध्यान हर दिन ध्यान के माध्यम से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे
May 25, 2023, 22:00 IST
|
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं हार्टफुलनेस संस्था हैदराबाद के द्वारा एकात्म अभियान के अंतर्गत हर दिल, ध्यान हर दिन ध्यान के माध्यम से विकासखंड बल्देवगढ़ के आहार सेक्टर में तथाा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ.सुनील कटियार के कुशल मार्गदर्शन में हटा सेक्टर में 25-25 ग्रामों में योग एवं ध्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नवांकुर संस्था श्री मुजरा सरकार जन कल्याण सेवा संस्थान समिति और जन संकल्प जन कल्याण समिति के माध्यम से हटा सेक्टर में 25-25 ग्रामों में योग एवं ध्यान का कार्यक्रम का आज तृतीय दिवस संपन्न हुआ। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा आहार एवं हटा सेक्टर के ग्रामों में तीन दिवसीय योग एवं ध्यान का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हार्टफुलनेस संस्था के मास्टर ट्रेनों के माध्यम से योग एवं ध्यान के बारे में इन ग्रामों में लोगों को बताया गया। ध्यान किस विधि से किया जाता है, वह विधि ध्यान के माध्यम से लोगों को बताई गई। लोगों ने ध्यान किया एवं योग किया। इसके बाद लोगों ने अपने अनुभव साझा किये। लोगों ने बताया कि ध्यान करने से उनके जीवन में एवं उनके स्वास्थ्य में उन्हें बदलाव महसूस हुआ। लोगों ने प्रण लिया की वह रोज सुबह ध्यान करेंगे एवं अपने आसपास रहने वाले लोगों को एवं परिवार के लोगों को प्रतिदिन ध्यान करने के लिए प्रेरित करेंगे। लोगों ने कहा कि वह 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे एवं मध्यप्रदेश में जन अभियान परिषद के माध्यम से एक रिकॉर्ड स्थापित किया। इसके तहत आहार सेक्टर के करमसान घाट, राजनगर, भनपुरा, लाड़वारी, आहार, कछिया खेरा, नारायणपुर ,डूम बार, लुहर्रा, हटा, पटोरी ,लमेरा ,खोड़ेरा, खरीला, बड़ाघाट, बुदौरा ,सूरजपुर,देबरदा, लखेरी, ब्रष्भानपुरा, सेवार, देवीनगर, एवं सेक्टर के अंर्तगत आने वाले अन्य ग्रामो मे कार्यक्रम आयोजित किये गये।
नवांकुर संस्था श्री मुजरा सरकार जन कल्याण सेवा संस्थान समिति और जन संकल्प जन कल्याण समिति के माध्यम से हटा सेक्टर में 25-25 ग्रामों में योग एवं ध्यान का कार्यक्रम का आज तृतीय दिवस संपन्न हुआ। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा आहार एवं हटा सेक्टर के ग्रामों में तीन दिवसीय योग एवं ध्यान का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हार्टफुलनेस संस्था के मास्टर ट्रेनों के माध्यम से योग एवं ध्यान के बारे में इन ग्रामों में लोगों को बताया गया। ध्यान किस विधि से किया जाता है, वह विधि ध्यान के माध्यम से लोगों को बताई गई। लोगों ने ध्यान किया एवं योग किया। इसके बाद लोगों ने अपने अनुभव साझा किये। लोगों ने बताया कि ध्यान करने से उनके जीवन में एवं उनके स्वास्थ्य में उन्हें बदलाव महसूस हुआ। लोगों ने प्रण लिया की वह रोज सुबह ध्यान करेंगे एवं अपने आसपास रहने वाले लोगों को एवं परिवार के लोगों को प्रतिदिन ध्यान करने के लिए प्रेरित करेंगे। लोगों ने कहा कि वह 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे एवं मध्यप्रदेश में जन अभियान परिषद के माध्यम से एक रिकॉर्ड स्थापित किया। इसके तहत आहार सेक्टर के करमसान घाट, राजनगर, भनपुरा, लाड़वारी, आहार, कछिया खेरा, नारायणपुर ,डूम बार, लुहर्रा, हटा, पटोरी ,लमेरा ,खोड़ेरा, खरीला, बड़ाघाट, बुदौरा ,सूरजपुर,देबरदा, लखेरी, ब्रष्भानपुरा, सेवार, देवीनगर, एवं सेक्टर के अंर्तगत आने वाले अन्य ग्रामो मे कार्यक्रम आयोजित किये गये।