anant tv

कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिये आयोजित परीक्षाएँ बुधवार को ग्वालियर शहर में बनाए गए तीन केन्द्रों पर शुरू हुईं।

 
as
कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिये आयोजित परीक्षाएँ बुधवार को ग्वालियर शहर में बनाए गए तीन केन्द्रों पर शुरू हुईं। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह एवं परीक्षा प्रभारी डिप्टी कलेक्टर डॉ. संदीप खेमरिया ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। 

कर्मचारी चयन मंडल द्वारा ग्वालियर शहर में एलएनसीटी कॉलेज बड़ागाँव मुरार, एनआरआई कॉलेज रेलवे ओवरब्रिज विक्की फैक्ट्री के पास एवं मालवा इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मेसी सिकरौदा चौराहा झांसी रोड़ ग्वालियर में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा सहायक संपरीक्षक, सहायक जनसंपर्क अधिकारी, सहायक नगर निवेक्षक, सहायक अग्निशमन अधिकारी, सहायक राजस्व अधिकारी एवं अन्य समकक्ष पदों की बैकलॉग भर्ती और पटवारी की भर्ती के लिये यह परीक्षाएँ ली जा रही हैं। 

डिप्टी कलेक्टर एवं परीक्षा प्रभारी डॉ. संजीव खेमरिया ने बताया कि पहली पारी में प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पारी में दोपहर 2.30 बजे से सायंकाल 5.30 बजे तक परीक्षायें होंगीं। प्रथम पारी में 500 में से 374 तथा द्वितीय सत्र में 408 परीक्षार्थी परीक्षाएँ देने पहुँचे। प्रात:कालीन परीक्षा सत्र में विद्यार्थियों के लिये रिपोटिंग टाईम प्रात: 7 से 8 बजे तक और दूसरे सत्र में दोपहर 12.30 बजे से डेढ़ बजे तक रखा गया है। परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंग से संचालित कराने के लिए हर परीक्षा केन्द्र के लिये दो – दो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। साथ ही कार्यपालिक मजिस्ट्रेट सह उड़नदस्ताओं की नियुक्ति भी की गई है। 

From around the web