Anant TV Live

मड़ीखेड़ा जल विद्युत गृह द्वारा कीर्तिमान बनाने पर हर्ष व्यक्त कर जल विद्युत गृह के समस्त अभियंताओं और कार्मिकों को बधाई दी है।

 | 
as

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के शिवपुरी जिले में 60 मेगावाट स्थापित क्षमता के मड़ीखेड़ा जल विद्युत गृह ने  9 मार्च 2023 को 166.30 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन कर अपनी स्थापना के बाद अभी तक का सर्वाधिक बिजली उत्पादन करने का रिकार्ड बनाया है। इससे पूर्व मड़ीखेड़ा जल विद्युत गृह द्वारा वित्तीय वर्ष 2011-12 में 165.86 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया था।

शिवपुरी जिले में काली सिंध पर बना है जल विद्युत गृह

मड़ीखेड़ा जल विद्युत गृह में 20-20 मेगावाट स्थापित क्षमता की तीन इकाइयाँ हैं। इसकी प्रथम इकाई 28 अगस्त 2006, द्वितीय इकाई 9 सितंबर 2006 और  तृतीय इकाई 19 अगस्त 2007 को क्रि‍याशील हुई थी। यह जल विद्युत गृह शिवपुरी जिले में काली सिंध नदी पर बना है। कंपनी के वार्षिक समारोह में वर्ष 2020  और वर्ष 2021 में मड़ीखेड़ा जल विद्युत गृह को सर्वश्रेष्ठ जल विद्युत गृह का अवार्ड प्राप्त हो चुका है।     

ऊर्जा मंत्री ने दी बधाई

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे एवं मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक श्री मनजीत सिंह ने मड़ीखेड़ा जल विद्युत गृह द्वारा कीर्तिमान बनाने पर हर्ष व्यक्त कर जल विद्युत गृह के समस्त अभियंताओं और  कार्मिकों को बधाई दी है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like