Anant TV Live

नकली सीमेंट फैक्ट्री का पर्दाफाश,अशोका गार्डन पुलिस

 | 
नकली सीमेंट फैक्ट्री का पर्दाफाश,अशोका गार्डन पुलिस

भोपाल I अशोका गार्डन थाना क्षेत्र मे एकतापुरी मे करीब पाँच हजार वर्ग फिट की करोडो की सरकारी भूमि पर अवैध रुप से निर्मित भवन मे चल रही नकली सीमेंट फैक्ट्री का अशोका गार्डन पुलिस द्वारा पर्दाफाश किया गया है ।  पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एकतापुरी मे नकली सीमेंट फैक्ट्री संचालित की जा रही है । मुखविर सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार पुलिस व राजस्व के द्वारा सम्मिलित टीम बनाकर एकतापुरी मे नकली सीमेंट फैक्ट्री पर दबिश दी गई जहाँ पाँच मजदूर मौके पर मिले जिन्होने बिलाल खाँ की फैक्ट्री एवं माल होना बताया । 

फैक्ट्री के अंदर मिली ब्रांडेड कंपनी की सीमेंट 

फैक्ट्री के अंदर माईसेम सीमेंट, वंडर सीमेंट ,अल्ट्राटेक सीमेंट, एसीसी सीमेंट, बिरला शक्ति सीमेंट अंबुजा सीमेंट सहित ब्रांडेड कंपनियो के वारदाने एवं नकली सीमेंट भरकर बेंचने हेतु तैयार माल पकडा गया । मौके से करीब 1000 बोरी सीमेंट, मिक्सर मशीन, इलेक्ट्रानिक तौल कांटा तथा एक टाटा 407 लोडिंग HR69A1828 तथा ट्रक आईशर MP06GA1250 भी मिले है जिनमे नकली सीमेंट भरी हुई थी । मौके से कच्चा माल भी जप्त हुआ है । 

बिलाल खाँ मौके से फरार मिला जिससे मिलने पर पूछताछ कर नकली सीमेंट बनाने का कच्चा माल व वारदाने कहां से प्राप्त कर एवं किस माध्यम से प्राप्त करता था जानकारी प्राप्त की जावेगी एवं अन्य सहअपराधियो के संबंध मे जानकारी प्राप्त की जावेगी ।

मुख्य आरोपी,  फैक्ट्री मालिक बिलाल के द्वारा ब्रांडेड सीमेंट के वारदाने मे नकली सीमेंट भरकर असल ब्रांडेड सीमेंट के रुप मे बेंचकर अवैध रुप से धनअर्जित कर आम जनता के साथ धोखाधडी करना पाया गया । मौके पर ब्रांडेड सीमेंट के अधिकृत कर्मचारी को बुलाकर चैक कराया गया जिसने ब्रांडेड कंपनियो के वारदानो मे नकली सीमेंट का माल होना सत्यापित किया है । अशोका गार्डन पुलिस द्वारा धोखाधडी एवं कापीराईट एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।  

इस कार्यवाही में  सीएसपी एमपी नगर / गोविंदपुरा नागेन्द्र सिंह बैंस थाना प्रभारी थाना अशोका गार्डन श्री आलोक श्रीवास्तव एवं टीम के सदस्य उनि अनूप कुमार उईके,उनि अशोक उपाध्याय,सउनि अजय दुबे, सउनि फूल सिंह ,प्रआर पवन रघुवंशी ,प्रआर राजकुमार दुबे आर नागेन्द्र सिंह आर संतोष सिंह आर अविनाश यादव आर सतेन्द्र सिंह आर बबलू त्रिपाठी आर अमित करदाते शामिल रहे ।

Around The Web

Trending News

You May Also Like