Anant TV Live

दत्तकग्रहण पर लेने हेतु निधारित प्रक्रिया का पालन करते हुए आवेदन जिला बाल संरक्षण इकाई दतिया के कार्यालय में प्रस्तुत किया गया

 | 
as
 शिवपुरी जिले में विगत जुलाई 2022 में किसी अज्ञात द्वारा एक दिन के नवजात बालक केा खेत के किनारे झाड़ियों के पास गढ्ड़े मंे दबा दिया गया। वहां मवेशी चरा रहे किसान ने बच्चे के रोने की आवाज सुनीं तो बच्चे को जमीन से निकाला और पुलिस को सूचना दी।ै बालक के जख्मी होने के कारण उसे एसएनसीयू शिवपुरी में भर्ती कराया गया। बाल कल्याण समिति शिवपुरी के आदेश को बच्चो को दतिया शिशुग्रह में रखा गया जहां से बच्चे को पारिवारिक माहौल और माता-पिता का प्यार मिल सके। इस हेतु दत्तकग्रहण की प्रक्रिया से जोड़ा गया। बालक को दत्तक ग्रहण पर लेने हेतु राजगढ़ (छत्तीसगढ़) के दम्पति द्वारा रूचि दिखाई गई एवं उनके द्वारा बालक को दत्तकग्रहण पर लेने हेतु निधारित प्रक्रिया का पालन करते हुए आवेदन जिला बाल संरक्षण इकाई दतिया के कार्यालय में प्रस्तुत किया गया। जिस पर संज्ञान लेते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अरविन्द उपाध्याय द्वारा प्रकरण को दत्तक ग्रहण हेतु कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर द्वारा प्रकरण में बच्चे के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए तथा बालक को उसके नये माता-पिता को सौंपकर दत्तकग्रहण पर दिया गया। कलेक्टर द्वारा दम्पति को बच्चे का उचित देखरेख एवं संरक्षण किया जाने संबंधी हिदायत दी गई और शुभकांमनाएं देते हुए बच्चे के उज्वल भविष्य की कांमना की। उनके द्वारा कहा गया कि इस सम्पूर्ण प्रक्रिया से दम्पति की सूनी गोद भरने के साथ बेसहारा अनाथ परित्यक्त बच्चे को नया परिवार एंव माता पिता मिल गए। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण ईकाई से बाल संरक्षण अधिकारी श्री बृजेन्द्र सिह कौरव श्री राजीव चैबे, शिशुगृह के श्री प्रहलाद सिंह चंदेल, श्री संदेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

Around The Web

Trending News

You May Also Like