18 वर्ष से अधिक आयु की छात्राओं के लिए राज्य शासन द्वारा महाविद्यालय परिसरों में ड्राईविंग लायसेंस हेतु मेलों का आयोजन किया जा रहा है।
May 31, 2023, 19:01 IST
|
मध्यप्रदेश सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में तेजी के साथ कार्य कर रही है। इसी दिशा में महाविद्यालय में अध्ययनरत 18 वर्ष से अधिक आयु की छात्राओं के लिए राज्य शासन द्वारा महाविद्यालय परिसरों में ड्राईविंग लायसेंस हेतु मेलों का आयोजन किया जा रहा है। शासकीय पीजी कॉलेज दतिया में मंगलवार को आयोजित ड्राईविंग लायसेंस मेले में संस्था की बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा कु. साक्षी यादव का ड्राईविंग लायसेंस कुछ मिनिटों में जिला परिवहन कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियेां ने तत्काल तैयार कर प्रदाय किया। कु. साक्षी यादव ने बताया कि वाहन चलाने के लिए ड्राईविंग लायसेंस अति आवश्यक है। इसके लिए उन्होंने शिविर में ड्राईविंग लायसंेस हेतु आवश्यक दस्तावेजों के छाया चित्रों के साथ अपना आवेदन मेले में जमा किया। आवेदन पत्र की जांच पड़ताल उपरांत कुछ ही मिनिटों में उसे अपना ड्राईविंग लायसेंस प्राप्त हो गया जो उसने कभी सोचा भी नहीं था कि इतनी जल्दी ड्राईविंग लायसेंस प्राप्त होगा। कु. साक्षी यादव ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा ऐतिहासिक कदम उठायें गए है वह सराहनीय है। इसके लिए हम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के प्रति आभारी है। उनके इस कदम के कारण ही कुछ मिनिटों में उन्हें ड्राईविंग लायसेंस बन गया है।