Anant TV Live

अशोकनगर जिले के समस्त ब्लॉकों में जन शिक्षा केंद्र स्तर पर जन शिक्षक और सह समन्वय द्वारा वॉलंटियर को समर कैंप का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

 | 
as
अशोकनगर जिले के समस्त ब्लॉकों में जन शिक्षा केंद्र स्तर पर जन शिक्षक और सह समन्वय द्वारा वॉलंटियर को समर कैंप का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शुक्रवार को अशोकनगर जिले के ईसागढ़ ब्लॉक के जन शिक्षा केंद्र शासकीय कन्या उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ईसागढ़ जन शिक्षक श्री रामकुमार नामदेव, जन शिक्षा केंद्र कड़वाया में जन शिक्षक श्री विनोद भार्गव, ब्लॉक अशोकनगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 में सह समन्वय श्री रविंद्र जैन, जन शिक्षा केंद्र साढ़ौरा में सह समन्वय श्री कप्तान सिंह, ब्लॉक मुंगावली  के जन शिक्षा केंद्र बहादुरपुर में जन शिक्षक श्री विष्णु शर्मा सहित सभी समन्वय और जन शिक्षक के माध्यम से समर कैंप आयोजन के लिए वालेंटियर को प्रशिक्षण दिया गया । समर कैंप प्रशिक्षण के दौरान प्रथम संस्था से जिला कार्यक्रम प्रतिनिधि श्री देवेंद्र प्रजापति, श्री कृपाल सिंह मौर्य ने वालेंटियर प्रशिक्षण मे सहयोग किया। प्रशिक्षित वालेंटियर अपने अपने गांव में कक्षा 6 में प्रवेश करने वाले बच्चों के साथ क्लास का संचालन करेगें । क्लास मे कम से कम 10 से 12 बच्चे हों। क्लास 6 के बच्चों की संख्या कम है तो इस स्थिति में हम क्लास 4 व 5 के बच्चों को क्लास मे सम्मलित करेगें। जन शिक्षक केंद्रों पर प्रशिक्षण के ही दौरान वॉलेटियर को समर कैंप क्लास आयोजित करने के लिए सामग्री प्रदान की गई। साथ ही सामग्री को किस प्रकार से उपयोग करना है जन शिक्षक और सह समन्वय के माध्यम से बहुत अच्छे तरीके से समझाया और बताया गया है। हमारा प्रयास है कि हमारे गांव के बच्चे जो कहानी पढ़ने में कमजोर हैं, झिझक है, खुल कर अपनी बात नहीं कर पाते हैं वह दूर हो और वह अच्छे से धाराप्रवाह कहानी वाचन पढ़ना सीख सकें।

Around The Web

Trending News

You May Also Like