गुजरात में नवरात्रि व गणेश उत्सव को देखते हुए सरकार ने डीजे, बैंड व गायकों को सार्वजनिक स्थलों पर समारोह की छूट

गुजरात में नवरात्रि व गणेश उत्सव को देखते हुए सरकार ने डीजे, बैंड व गायकों को सार्वजनिक स्थलों पर समारोह की छूट दे दी है लेकिन आयोजकों को इसके लिए पुलिस से मंजूरी आवश्यक है। उधर अहमदाबाद, राजकोट सहित कुछ शहरों में सीमित लोगों के साथ गणेश जी की शोभायात्रा की छूट दी है लेकिन उनका विसर्जन सार्वजनिक जलस्रोत में नहीं किया जा सकेगा। राज्य में इस बार नवरात्रि महोत्सव की भी छूट मिलने की संभावना है। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य की कोरोना की स्थिति का जायजा लिया तथा शुक्रवार से शुरु हो रहे गणेश महोत्सव व अगले माह में नवरात्रि महोत्सव को देखते हुए डीजे, बैंड व गायकों को सार्वजनिक समारोह में शिरकत करने की मंजूरी दे दी है। कोरोना महामारी के चलते मार्च 2020 के बाद से इन पर रोक लगी हुई थी। सरकारने अपनी अधिसूचना में पहले ही अधिकतम 4 फीट के गणपति बिठाने व घर पर ही उसका विसर्जन करने के निर्देश जारी किये थे। गणेश जी की शोभायात्रा में भी अधिकतम 2 सौ लोगों के शामिल होने की छूट दी गई है।
राज्य में गतवर्ष नवरात्रि व गणेश उत्सव नहीं मनाया गया था लेकिन अब कोरोना के केस घटने के चलते इस बार गणेश उत्सव की छूट दी जा चुकी है जबकि नवरात्रि महोत्सव की भी मंजूरी की संभावना है। ग्रह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा का इस संबंध में मानना है कि नवरात्रि महोत्सव से पहले कोरोना के हालात को देखकर निर्णय किया जाएगा लेकिन अब एक केबाद एक छूट दिए जाने के बाद लग रहा है कि कुछ प्रतिबंधों व महामारी के दिशा निर्देशों केपालन के साथ नवरात्रि महोत्सव को भी छूूट मिल सकती है।