Anant TV Live

धार जिले में मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित कार्याे का निरीक्षण किया

 | 
as

मुख्य कार्यपालन अधिकारी मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क प्राधिकरण भोपाल श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल द्वारा बुधवार को धार जिले में मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित एमपीआरसीपी के घटक-2 (सीपीआरएसपी) के अंतर्गत टोंकीफाटा से टवलाई बुजुर्ग के बीच विकसित किए जा रहे सेफ कॉरिडार डिमॉस्टेशन प्रोजेट एवं सड़क सुरक्षा संबंधी कार्याे के तहत निर्माणाधीन अर्बन कॉरिडार (आयसर चौराहा से पीथमपुर) का स्थल निरीक्षण कर कार्य में संलग्न विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सड़क सुरक्षा प्रावधानों का पालन करते हुए कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री केएली मीणा, एकेव्हीएन के एमडी श्री रोहन सक्सेना, एमपीआरसीपी के परियोजना निदेशक श्री पीके श्रीवास्तव, महाप्रबंधक एमपीआरसीपी परियोजना श्री अनुरोध श्रीवास्तव सहित संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी व अन्य अधिकारी साथ थे।

Around The Web

Trending News

You May Also Like