Anant TV Live

दिल्ली में बढ़ रही है कोविड सेल्फ टेस्ट किट की बिक्री

 | 
ok

कोरोना के तेज़ी से बढ़ते मामलों के बीच इन दिनों दिल्ली में सेल्फ़ कोविड टेस्ट किट की डिमांड भी बढ़ गयी है. लोग ज़्यादात्तर अब घरों में ही इन टेस्ट किट के ज़रिये ये जांचने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं वो कोविड पॉजिटिव तो नहीं. दिल्ली रिटेल केमिस्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स के मुताबिक़ दिल्ली में रोज़ाना 5 से 10 हज़ार सेल्फ टेस्ट किट की बिक्री हो रही है.

डिस्ट्रीब्यूटर्श की मानें तो पिछले कुछ दिनों में ही जब से दिल्ली में कोरोनो के काफ़ी ज़्यादा मामले सामने आने लगे है, तभी से इसकी डिमांड काफी ज़्यादा बढ़ी है. दिल्ली रिटेल डिस्ट्रीब्यूशन केमिस्ट अलायंस के प्रेसिडेंट संदीप नांनगिया ने बताया कि जब से ये सेल्फ़ टेस्ट किट मार्केट में आयी है तभी से लोग इसे खूब ख़रीद रहे हैं लेकिन इनकी बिक्री में उछाल पिछले कुछ दिनों से ही देखने को मिल रहा है.इस किट की बिक्री के बारे में जानने के लिये हम दिल्ली के लाजपत नगर की सेंट्रल मार्केट पंहुचे, यहां दवाईयों की एक दुकान में जाकर हमने पूछा कि आख़िर कौन-कौन सी सेल्फ़ कोविड टेस्ट किट इन दिनों मार्केट में उपलब्ध है. यहां विक्रेता ने बताया कि ICMR द्वारा प्रामाणित कुछ टेस्ट किट मार्केट में आसानी से मिल जाती है. इनमें से कुछ की क़ीमत 250 रूपये है तो कुछ 325 रूपये की मिल जाती है और इन्हें इस्तेमाल करना भी काफ़ी आसान होता है.

Around The Web

Trending News

You May Also Like