Anant TV Live

मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग की राष्ट्रवाद की भावना ओतप्रोत मां तुझे प्रणाम योजना शासन की एक महत्वपूर्ण पहल हैं।

 | 
zc
 मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग की राष्ट्रवाद की भावना ओतप्रोत मां तुझे प्रणाम योजना शासन की एक महत्वपूर्ण पहल हैं। इसका प्राथमिक उददेश्य युवाओं में राष्ट्र की सीमाओं प्रति आदर का भाव विकसित करना, भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराना, साथ ही राष्ट्र के प्रति समर्पण, नेतृत्व विकास का मार्गदर्शन दिया जाना है। योजना के तहत प्रदेश के प्रत्येक जिले के विकास खण्ड स्तर पर 10 युवाओं (05 युवक एवं 05 युवतियों) का चयन क्षेत्र 01 एन.सी.सी., 01 एन.एस.एस., 01 खिलाड़ी, 01 मेधावी छात्र, 01 स्काउट एवं युवतियां जिनकी आयु 15 से 25 वर्ष 31 दिसम्बर, 2023 तक हो का चयन भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं में से किसी एक स्थल की अनुभव यात्रा के लिए किया जाएगा। योजनान्तर्गत जिले के प्रत्येक विकासखंड पर 23 मई से 10 जून, 2023 तक इच्छुक युवाओं के आवेदन आमंत्रित किए जाते है। इसके पश्चात् कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा युवाओं का चयन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिये युवा कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण विभाग, पुलिस लाईन भिण्ड से सम्पर्क कर सकते है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like