Anant TV Live

अगले महीने 7 दिनी जैन महाकुंभ का आयोजन इंदौर में

 | 
अगले महीने 7 दिनी जैन महाकुंभ का आयोजन इंदौर में अगले महीने 7 दिनी जैन महाकुंभ का आयोजन इंदौर में

भोपाल । मालवा में पहली बार आचार्य भगवन विद्यासागर महाराज एवं नवाचार्य समयसागर महाराज के शिष्य मुनिश्री  विनम्रसागर महाराज की मौजूदगी में जैन महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन अगले महीने 2 से 9 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान ऐतिहासिक कल्पद्रुम महामंडल विधान तिलक नगर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मालवा के श्रद्धालु सहित कई राज्यों से जैन धर्मालुजन शामिल होंगे। मुनिश्री विनम्र सागर ससंघ एवं आर्यिका  दुर्लभमति माताजी ससंघ के सान्निध्य में तिलक नगर में ऐतिहासिक कल्पद्रुम महामंडल विधान का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 108 भव्य समवशरण की रचना, सर्वसिद्धदायक, सर्व मनोकामना पूरक, मनवांछित फलदाता श्री 108 मंडलीय कल्पद्रुम महामंडल विधान 29 तक तिलक नगर में आयोजित होगा, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। जैन महाकुंभ आयोजक समिति के राजेंद्र वास्तु, राहुल स्पोर्ट्स, राजेश रालेल, विकास जैन सतभैया ने बताया कि इंदौर के इतिहास में पहली बार जैन महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में कई राज्यों के धर्मालुजन आएंगे और धर्म की गंगा में डुबकी लगाएंगे। बाहर से आने वाले धर्मालुजन के लिए रुकने और भोजन की व्यवस्था की गई है। जैन महाकुंभ में पहले दिन घटयात्रा से शुभारंभ होगा जो पूरे क्षेत्र की परिक्रमा लगाएगी और आखिरी दिन हवन-यज्ञ से समापन होगा। प्रतिदिन दोनों समय श्ुाद्ध सात्विक भोजन की भोजनशाला की अलग व्यवस्था की गई है। 6 फरवरी को संत शिरोमणि आचार्यश्री विद्यासागर प्रथम समाधि तिथि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगीतमय भजन संध्या, नाटकों का मंचन व भव्य आयोजन किया जाएगा जैन महाकुंभ के लिए भव्य पंडाल तैयार किया जा रहा है सुंदर कल्पद्रुम महामंडल की विशाल रचना के नीचे विधान संपन्न होगा। इसके लिए बाहर से कलाकारों को भी बुलाया गया है कल्पद्रुम का अर्थ है, सर्वशक्तिमान वृक्ष या ऐसा वृक्ष जो सभी इच्छाओं को पूरा करता है,  साथ ही पूरे क्षेत्र को जैन ध्वज व पताका से सजाया जा रहा है। कार्यक्रम में महिला व पुरुषों के लिए बैठने की अलग से व्यवस्था की जाएगी।

Around The Web

Trending News

You May Also Like