Anant TV Live

इंडिगो गाजियाबाद से अहमदाबाद-इंदौर समेत 8 शहरों तक की सीधी उड़ानें 20 जुलाई से होंगी शुरू

इंदौर गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से अहमदाबाद और इंदौर के लिए उड़ान 20 जुलाई से शुरू होगी। इंडिगो कंपनी ने यह जानकारी साझा की है। हिंडन एयरपोर्ट से अभी मुंबई,…
 | 

इंडिगो गाजियाबाद से अहमदाबाद-इंदौर समेत 8 शहरों तक  की सीधी उड़ानें 20 जुलाई से होंगी शुरू

इंडिगो गाजियाबाद से अहमदाबाद-इंदौर समेत 8 शहरों तक  की सीधी उड़ानें 20 जुलाई से होंगी शुरू

इंदौर

गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से अहमदाबाद और इंदौर के लिए उड़ान 20 जुलाई से शुरू होगी। इंडिगो कंपनी ने  यह जानकारी साझा की है। हिंडन एयरपोर्ट से अभी मुंबई, बेंगलुरु, गोवा, चेन्नई, कोलकाता, पटना, वाराणसी, भुवनेश्वर और जयपुर के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान उड़ान भर रहे हैं। वहीं, स्टार एयर के विमान किशनगढ़, नांदेड़ और आदमपुर जा रहे हैं। इसके अलावा बठिंडा और लुधियाना के लिए फ्लाई बिग की उड़ान चल रही है। इसी क्रम में अब इंडिगो ने 20 जुलाई से हिंडन एयरपोर्ट से 8 नए शहरों की उड़ान सेवा का शेड्यूल जारी किया है।

अहमदाबाद से हिंडन एयरपोर्ट के लिए रोजाना विमान उड़ेगा, जबकि हिंडन से अहमदाबाद के लिए सोमवार से शुक्रवार तक दिन में एक विमान और रविवार को दो विमान उड़ान भरेंगे। शनिवार को हिंडन से उड़ान नहीं मिलेगी। इसी तरह हिंडन से इंदौर के लिए रोजाना विमान उड़ान भरेगा और इंदौर से हिंडन के लिए शनिवार को छोड़ कर बाकी दिन विमान सेवा मिलेगी। अहमदाबाद से विमान सुबह 8ः55 बजे उड़ान भरेगा और सुबह 10ः25 बजे हिंडन पहुंचेगा। वापसी में हिंडन से शाम 5ः35 बजे यात्रा शुरू होगी और विमान शाम 7ः05 बजे अहमदाबाद पहुंचेगा।

डेढ़ घंटे की यात्रा के लिए सवा तीन हजार रुपये से भी कम में टिकट मिल रहा है। ट्रेन से अहमदाबाद पहुंचने में 12-20 घंटे तक का समय लगता है। इसके अलावा हिंडन से दोपहर 2ः10 बजे विमान उड़ान भरकर दोपहर 3ः30 बजे इंदौर पहुंचेगा। इसके अलावा वापसी में शाम 4ः00 बजे यात्रा शुरू कर शाम 5ः20 बजे हिंडन पहुंचेगा। डेढ़ घंटे की यात्रा के लिए कंपनी की साइट पर 4 हजार रुपये से भी कम में टिकट मिल रहा है।

इंडिगो का विमान आठ शहरों के लिए उड़ान भरेगा

इंडिगो हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने वाली चौथी कंपनी होगी। इंडिगो हेड ऑफ ग्लोबल सेल्स विनय मल्होत्रा ने हिंडन से आठ शहरों की उड़ान का शेड्यूल जारी किया है। इनमें अहमदाबाद और इंदौर के अलावा बेंगलुरु के लिए दिन में दो उड़ान और मुंबई, कोलकाता, पटना, वाराणसी व चेन्नई के लिए भी फ्लाइट मिलेंगी। ये सभी उड़ान 76 सीटर विमान की होंगी।

Around The Web

Trending News

You May Also Like