Anant TV Live

इंदौर पुलिस ने कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर 10 हजार रुपये का इनाम किया घोषित

इंदौर हिंदू युवतियों के शोषण के लिए फंडिंग करने वाले कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की सरगर्मी से तलाश जारी है। बाणगंगा पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का…
 | 

इंदौर पुलिस ने कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर 10 हजार रुपये का इनाम किया घोषित

इंदौर पुलिस ने कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर 10 हजार रुपये का इनाम किया घोषित

इंदौर
हिंदू युवतियों के शोषण के लिए फंडिंग करने वाले कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की सरगर्मी से तलाश जारी है। बाणगंगा पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। आरोपित के संभावित ठिकानों पर दबिश जारी है।

वार्ड-58 का पार्षद है कादरी

बाणगंगा पुलिस के मुताबिक आरोपित अल्ताफ और साहिल की गिरफ्तारी पर अनवर कादरी का नाम सामने आया है जो भिश्ती मोहल्ला का रहने वाला है। कादरी वार्ड-58 का पार्षद है। उसकी पत्नी भी पार्षद रह चुकी है। टीआइ सियाराम सिंह गुर्जर के मुताबिक अनवर को साजिश का आरोपित बनाया है।

3 लाख रुपये की आर्थिक मदद

आरोपितों ने बताया कि उसने 3 लाख रुपये की आर्थिक मदद की थी।उसने कहा था कि हिंदू युवतियों से विवाह करो और उन्हें देह व्यापार में धकेलो। टीआइ के अनुसार आरोपित की तलाश की मगर वह घर से फरार हो गया। बुधवार को उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। अनवर के विरुद्ध 19 मामलें दर्ज है।

क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि बाणगंगा इलाके में तीन दिन पहले दर्ज हुए लव जिहाद और दुष्कर्म के दो मामलों में षड्यंत्र के आरोपी बने कांग्रेसी पार्षद अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। दुष्कर्म और लव जिहाद के आरोपियों के पकड़े जाने के बाद वायरल हुए वीडियो के बाद से ही अनवर अपने घर से भाग गया था। बताया जा रहा है कि उसका परिवार भी गायब है।

आरोपियों ने पूछताछ में किया था खुलासा

बाणगंगा टीआई सियाराम गुर्जर के अनुसार तीन दिन पहले हिंदू संगठन के लोगों ने आरोपी साहिल और अल्ताफ को पकड़ा था। उन दोनों ने ही अनवर डकैत के खिलाफ पुलिस को बयान दिया था। जिसमें दोनों ने बताया था कि उन्हें अनवर डकैत उर्फ कादरी ने हिंदू युवतियों से प्रेम करने और शादी करने के लिए तीन लाख रुपए दिए थे।

साहिल के पिता से थी दोस्ती

बताया जा रहा है कि अनवर की साहिल के पिता से दोस्ती थी। इसी दौरान उनकी मुलाकात होती थी। तब ही अनवर ने साहिल को बरगलाया था। इसके बाद उसे कुछ रुपए भी दिए थे। दोनों आरोपियों को जब हिंदूवादियों ने पकड़ा तो मामले का खुलासा हुआ था।

कई गंभीर धाराओं में दर्ज है आरोपी

वह पूर्व में मदीना नगर(आजादनगर) में रहता था। पहला अपराध 1997 में संयोगितागंज थाने में मारपीट का दर्ज हुआ है। इसके बाद उसके विरुद्ध संयोगितागंज, सदर बाजार, चंदननगर, महाकाल थाना उज्जैन, खजराना, जूनी इंदौर, सराफा में लूट, हत्या की कोशिश, बलवा, नगर निगम एक्ट सहित कईं गंभीर धाराओं में दर्ज हो चुके है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like